नयी दिल्ली, 17 नवंबर आईआईएफएल फाइनेंस ने निजी नियोजन के आधार पर गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) जारी कर 100 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
कंपनी ने कहा है कि इन डिबेंचरों को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के थोक ऋण बाजार खंड में सूचीबद्ध कराया जाएगा।
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में आईआईएफएल फाइनेंस ने कहा, ‘‘कंपनी के निदेशक मंडल की वित्त समिति ने 10 लाख रुपये अंकित मूल्य के 1,000 गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर आवंटित करने की मंजूरी दे दी है। निजी नियोजन के आधार पर 100 करोड़ रुपये के एनसीडी आवंटित किए जाएंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।