आईसीएआर, डिजिटल इंडिया ने देश भर में कृषि संबंधी टेली-परामर्श प्रदान करने के लिए समझौता किया
By भाषा | Updated: June 9, 2021 23:08 IST2021-06-09T23:08:04+5:302021-06-09T23:08:04+5:30

आईसीएआर, डिजिटल इंडिया ने देश भर में कृषि संबंधी टेली-परामर्श प्रदान करने के लिए समझौता किया
नयी दिल्ली, नौ जून भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) और डिजिटल इंडिया कॉरपोरेशन (डीआईसी) ने बुधवार को देश भर में स्थानीय स्तर पर खेती-बाड़ी के बारे में टेली-परामर्श प्रदान करने के लिए एक सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया, "सहमति ज्ञापन का उद्देश्य देश भर में बड़ी संख्या में किसानों तक पहुंचने के लिए डीआईसी के मौजूदा इंटरेक्टिव इंफोरमेशन डिसेमिनेशन सिस्टम (आईआईडीएस) मंच को आईसीएआर के प्रस्तावित कृषि सारथी कार्यक्रम के साथ जोड़ना और आईसीएआर नेटवर्क के जरिए इसका कार्यान्वयन करना है।"
इसमें कहा गया कि सहमति ज्ञापन का उद्देश्य स्थान विशेष के आधार पर खेती के बारे में ‘टेली कृषि परामर्श' प्रदान करना है।
जहां आईसीएआर कृषि मंत्रालय के अधीनस्थ है वहीं डीआईसी इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत आता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।