मंजूरियों के लिए ‘एकल खिड़की प्रणाली’ को ईमानदारी से प्रयास कर रहे हैं : गोयल

By भाषा | Updated: December 15, 2020 20:14 IST2020-12-15T20:14:02+5:302020-12-15T20:14:02+5:30

Honestly trying the 'single window system' for clearances: Goyal | मंजूरियों के लिए ‘एकल खिड़की प्रणाली’ को ईमानदारी से प्रयास कर रहे हैं : गोयल

मंजूरियों के लिए ‘एकल खिड़की प्रणाली’ को ईमानदारी से प्रयास कर रहे हैं : गोयल

नयी दिल्ली, 15 दिसंबर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय मंजूरियों के लिए एकल खिड़की प्रणाली पर ‘ईमानदारी’ से प्रयास कर रहा है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को यह बात कही।

गोयल ने कहा कि एक ही स्थान पर सभी मंजूरियों से उद्योग का अनुपालन का बोझ काफी कम हो सकेगा।

मंत्री ने उम्मीद जताई कि एकल खिड़की प्रणाली की पहली सूची अगले साल मार्च या अप्रैल में आ जाएगी।

उन्होंने कहा कि उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग (डीपीआईआईटी) केंद्र में विभिन्न मंत्रालयों के बीच मंजूरियों के लिए एकल खिड़की सुविधा के लिए ईमानदारी से प्रयास कर रहा है। इसके अलावा राज्य तथा स्थानीय स्तर पर भी ऐसा प्रयास किया जा रहा है।

गोयल ने कहा, ‘‘हम इसका एकीकरण करने का प्रयास कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि अगले साल मार्च या अप्रैल तक आप एकल खिड़की की पहली सूची देखेंगे जिससे आपके अनुपालन का बोझ कम होगा और आप अपने कारोबार को आगे बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर सकेंगे।’’

उन्होंने कहा कि सरकारी नीतियां उद्योग के अनुपालन के बोझ को कम करने का प्रयास कर रही हैं। सभी चीजों को डिजिटल और ऑनलाइन किया जा रहा है। इससे लाइसेंस के बार-बार नवीकरण और सरकारी मंजूरियों का बोझ कम हो रहा है।

मंत्री ने कहा कि घरेलू विनिर्माण को बढ़ाने और देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में इसका हिस्सा हिस्सा बढ़ाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Honestly trying the 'single window system' for clearances: Goyal

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे