एचएफसीएल का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 61 प्रतिशत बढ़ा

By भाषा | Updated: October 11, 2021 21:31 IST2021-10-11T21:31:13+5:302021-10-11T21:31:13+5:30

HFCL net profit up 61 per cent in Q2 | एचएफसीएल का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 61 प्रतिशत बढ़ा

एचएफसीएल का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 61 प्रतिशत बढ़ा

नयी दिल्ली, 11 अक्टूबर दूरसंचार उपकरण (गियर) बनाने वाली घरेलू कंपनी एचएफसीएल ने सोमवार को बताया कि सितंबर को समाप्त तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 61.18 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 85.94 करोड़ रुपये रहा।

एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी को 53.32 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही के दौरान एचएफसीएल की एकीकृत आय 6.42 प्रतिशत बढ़कर 1,122.05 करोड़ रुपये हो गयी, जो एक साल पहले इसी अवधि में 1,054.32 करोड़ रुपये थी।

एचएफसीएल के प्रबंध निदेशक महेंद्र नाहाटा ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘तिमाही के दौरान ऑर्डर बुक काफी मजबूत था। सभी विनिर्माण सुविधाओं विशेष रूप से फाइबर ऑप्टिक केबल और ऑप्टिकल फाइबर संयंत्रों में हमारी क्षमता का उपयोग अधिकतम स्तर का रहा। परियोजनाओं के समय पर निष्पादन ने तिमाही के दौरान वृद्धि में मदद किया।’’

तिमाही के दौरान कंपनी के पास करीब 6,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: HFCL net profit up 61 per cent in Q2

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे