एचएएल को एडीई-डीआरडीओ से ‘अभ्यास’ प्रणाली की आपूर्ति का ठेका मिला

By भाषा | Updated: December 17, 2021 15:01 IST2021-12-17T15:01:00+5:302021-12-17T15:01:00+5:30

HAL bags contract for supply of 'abhyas' system from ADE-DRDO | एचएएल को एडीई-डीआरडीओ से ‘अभ्यास’ प्रणाली की आपूर्ति का ठेका मिला

एचएएल को एडीई-डीआरडीओ से ‘अभ्यास’ प्रणाली की आपूर्ति का ठेका मिला

बेंगलुरु, 17 दिसंबर हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने शुक्रवार को बताया कि उसे रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के वैमानिकी विकास प्रतिष्ठान (एडीई) से ‘हाईस्पीड एक्सपेंडबल एरियल टार्गेट (हिट) सिस्टम’ जिसे ‘अभ्यास’ के नाम से भी जानते हैं उसके उत्पादन, संयोजन, समाकलन, जांच और आपूर्ति का ठेका मिला है।

शुरुआती ठेके को सफलतापूर्वक करने के बाद एचएएल ने बताया कि वह इस प्रणाली की आपूर्ति के लिए निजी कंपनी के साथ विकास सह उत्पादन साझेदार के रूप में पहचानी जाएगी।

एचएएल के मुताबिक उसका आकलन है कि तीनों सशस्त्र बलों को और मिसाइल कार्यक्रम के परीक्षण के लिए डीआरडीओ की प्रयोगशालाओं को ‘अभ्यास’ प्रणाली की बहुत जरूरत है।

‘अभ्यास’ का पहला सफल परीक्षण मई 2019 को हुआ था और उसके बाद से इस परीक्षण का आकलन डीआरडीओ का एडीई कर रहा है। बयान में कहा गया कि ‘‘इस ठेके से अभ्यास प्रणाली के उत्पादन की श्रृंखलाबद्ध शुरुआत होगी।’’अभ्यास का डिजाइन और विकास बेंगलुरु स्थित डीआरडीओ के एडीई ने किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: HAL bags contract for supply of 'abhyas' system from ADE-DRDO

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे