सरकार ने बारिश से प्रभावित कोंकण, पश्चिम महाराष्ट्र में सड़कों के लिए 100 करोड़ रुपये जारी किये

By भाषा | Updated: August 5, 2021 19:30 IST2021-08-05T19:30:16+5:302021-08-05T19:30:16+5:30

Govt releases Rs 100 crore for roads in rain-hit Konkan, West Maharashtra | सरकार ने बारिश से प्रभावित कोंकण, पश्चिम महाराष्ट्र में सड़कों के लिए 100 करोड़ रुपये जारी किये

सरकार ने बारिश से प्रभावित कोंकण, पश्चिम महाराष्ट्र में सड़कों के लिए 100 करोड़ रुपये जारी किये

नयी दिल्ली पांच अगस्त केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारी बारिश से प्रभावित कोंकण और पश्चिमी महाराष्ट्र की सड़कों की मरम्मत के लिए 100 करोड़ रुपये मंजूर किये गये हैं।

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने ट्वीट कर बताया कि मुंबई-गोवा राजमार्ग पर चिपलून इलाके के पास वशिष्ठ पुल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। इसे 72 घंटे के भीतर यातायात के लिए बहाल कर दिया गया था।

उन्होंने कहा, ‘‘कोंकण और पश्चिमी महाराष्ट्र में भारी बारिश से प्रभावित सड़कों को ठीक करने के लिए तत्काल कदम उठाए गए हैं। इन सड़कों की मरम्मत के लिए 100 करोड़ मंजूर किए गए हैं।’’

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि 100 करोड़ रुपये की राशि में से 52 करोड़ रुपये अस्थायी तौर पर राहत पहुंचाने और 48 करोड़ रुपये स्थायी समाधान के लिए खर्च किये जायेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Govt releases Rs 100 crore for roads in rain-hit Konkan, West Maharashtra

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे