सरकार ने रिफाइंड पामतेल पर आयात शुल्क घटाकर 12.5 प्रतिशत किया

By भाषा | Updated: December 21, 2021 15:46 IST2021-12-21T15:46:08+5:302021-12-21T15:46:08+5:30

Government reduced import duty on refined palm oil to 12.5 percent | सरकार ने रिफाइंड पामतेल पर आयात शुल्क घटाकर 12.5 प्रतिशत किया

सरकार ने रिफाइंड पामतेल पर आयात शुल्क घटाकर 12.5 प्रतिशत किया

नयी दिल्ली, 21 दिसंबर खाद्य तेलों की ऊंची कीमतों से चिंतित, सरकार ने रिफाइंड पाम तेल पर मूल सीमा शुल्क को 17.5 प्रतिशत से घटाकर अगले साल मार्च तक के लिए 12.5 प्रतिशत कर दिया है। इस कटौती का मकसद घरेलू आपूर्ति को बढ़ाना और घरेलू खुदरा बाजारों में कीमतों को कमी लाना है।

सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसईए) के अनुसार, मूल सीमा शुल्क (बीसीडी) में कमी के साथ, रिफाइंड पाम तेल और रिफाइंड पामोलिन दोनों पर प्रभावी शुल्क दरें (सामाजिक कल्याण उपकर सहित) 19.25 प्रतिशत से घटकर 13.75 प्रतिशत रह जाएगी।

इस संदर्भ में केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने सोमवार देर शाम एक अधिसूचना जारी की। इसमें 31 मार्च, 2022 तक रिफाइंड पामतेल और इसके अन्य तेलों पर बुनियादी सीमा शुल्क को 17.5 प्रतिशत से घटाकर 12.5 प्रतिशत करने की बात कही गयी है। नई दरें मंगलवार से प्रभावी हो गई है।

उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को मूंगफली तेल का औसत खुदरा भाव 181.48 रुपये प्रति किलो, सरसों का तेल 187.43 रुपये प्रति किलो, वनस्पति 138.5 रुपये प्रति किलो, सोयाबीन तेल 150.78 रुपये प्रति किलो, सूरजमुखी तेल 163.18 रुपये प्रति किलो और पाम तेल का खुदरा भाव सोमवार को 129.94 रुपये प्रति किलोग्राम रहा।

शुल्क कटौती के बारे में एसईए के अध्यक्ष अतुल चतुर्वेदी ने मंगलवार को कहा, ‘‘पामोलीन (रिफाइंड पाम) पर आयात शुल्क को 19.25 प्रतिशत से घटाकर 13.75 प्रतिशत करने की घोषणा की गयी है। लेकिन सीपीओ पर आयात शुल्क कम नहीं किया गया है। ऐसे में अब सीपीओ की ही दर पर रिफाइंड पामोलीन का आयात बढ़ने की संभावना है। सीपीओ हमारी रिफाइनरियों के लिए कच्चा माल है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारे आत्मनिर्भरता के सिद्धांत के विपरीत है और देश में रोजगार सृजन और मूल्य संवर्धन को नुकसान पहुंचा सकता है।’’

हालांकि, चतुर्वेदी ने कहा कि उम्मीद की बात यह है कि इस कटौती की अंतिम तारीख 31 मार्च है।

एसईए के कार्यकारी निदेशक बी वी मेहता मानते हैं कि रिफाइंड पाम तेल के आयात में वृद्धि होगी क्योंकि कच्चे पाम तेल (सीपीओ) के साथ शुल्क अंतर अब घटकर केवल 5.5 प्रतिशत रह गया है। वर्तमान में सीपीओ पर प्रभावी शुल्क 8.25 प्रतिशत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government reduced import duty on refined palm oil to 12.5 percent

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे