सरकार वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत को प्रतिस्पर्धी बनाने के कदम उठा रही है: कांत

By भाषा | Updated: December 12, 2020 17:17 IST2020-12-12T17:17:44+5:302020-12-12T17:17:44+5:30

Government is taking steps to make India competitive in the global economy: Kant | सरकार वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत को प्रतिस्पर्धी बनाने के कदम उठा रही है: कांत

सरकार वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत को प्रतिस्पर्धी बनाने के कदम उठा रही है: कांत

नयी दिल्ली, 12 दिसंबर नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने शनिवार को कहा कि सरकार वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत को अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए कई उपाय कर रही है और इस बात पर जोर दिया है कि देश को वृद्धि के नए क्षेत्रों में आगे बढ़ना चाहिए।

उन्होंने फिक्की के वार्षिक अधिवेशन में कहा कि सरकार लॉजिस्टिक्स की लागत कम करने की दिशा में भी काम कर रही है।

कांत ने कहा, ‘‘सरकार वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत को अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए कई उपाय कर रही है।’’

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा 10 प्रमुख क्षेत्रों के लिए पिछले महीने घोषित की गई उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना से विनिर्माण में बड़े पैमाने पर बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि यह 26 अरब डालर की येाजना है जो 10 चुनिंदा क्षेत्रों में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए तैयार की गयी है। इसमें पांच साल की मदद से विनिर्माण क्षेत्र में वृद्धि तेज होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government is taking steps to make India competitive in the global economy: Kant

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे