सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के चार बैंकों के शीर्ष अधिकारियों के कार्यकाल का विस्तार किया

By भाषा | Published: August 27, 2021 11:42 PM2021-08-27T23:42:48+5:302021-08-27T23:42:48+5:30

Government extends tenure of top executives of four public sector banks | सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के चार बैंकों के शीर्ष अधिकारियों के कार्यकाल का विस्तार किया

सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के चार बैंकों के शीर्ष अधिकारियों के कार्यकाल का विस्तार किया

सार्वजनिक क्षेत्र के चार बैंकों ने शुक्रवार को कहा कि सरकार ने उनके शीर्ष अधिकारियों का कार्यकाल बढ़ा दिया है। इनमें पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) और बैंक ऑफ महाराष्ट्र के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) शामिल हैं। इसके अलावा सरकार ने पीएनबी, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (यूसीबी) और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशकों का कार्यकाल भी बढ़ाया है। सरकार ने इन बैंकों को बृहस्पतिवार को अधिसूचना भेजकर इसकी जानकारी दी। पीएनबी ने एक नियामकीय सूचना में कहा, "वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग ने 26 अगस्त, 2021 की अपनी अधिसूचना के माध्यम से, बैंक (पीएनबी) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी एसएस मल्लिकार्जुन राव का कार्यकाल 18 सितंबर, 2021 से आगे की अवधि के लिए बढ़ा दिया।" बैंक ने कहा कि राव का मौजूदा कार्यकाल 18 सितंबर, 2021 को खत्म हो रहा है और उनका कार्यकाल उनकी सेवानिवृत्ति की तिथि (31 जनवरी, 2022) तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, तक बढ़ा दिया गया है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि सरकार ने उसके एमडी और सीईओ ए एस राजीव का कार्यकाल भी दो साल के लिए बढ़ा दिया है। राजीव का मौजूदा कार्यकाल एक दिसंबर, 2021 को खत्म हो रहा था। इसके अलावा, पीएनबी के दो कार्यकारी निदेशकों, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई) के दो और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एक कार्यकारी निदेशक का कार्यकाल भी मौजूदा कार्यकाल से आगे के लिए बढ़ा दिया गया। पीएनबी के कार्यकारी निदेशक संजय कुमार और विजय दुबे को क्रमश: 23 अगस्त, 2023 और 30 नवंबर, 2022 तक सेवा विस्तार दिया गया है। यूबीआई ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि 26 अगस्त की एक अधिसूचना के माध्यम से उसके कार्यकारी निदेशकों - मानस रंजन बिस्वाल और गोपाल सिंह गुसैन का कार्यकाल बढ़ा दिया गया है। बैंक ने कहा कि बिस्वाल का कार्यकाल उनके वर्तमान अधिसूचित कार्यकाल से आगे बढ़ा दिया गया है, जो 28 फरवरी, 2022 को समाप्त हो रहा था। उनका कार्यकाल अब उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख (30 अप्रैल, 2022) तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, बढ़ा दिया गया है। इसी तरह, गुसैन का कार्यकाल उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख (31 जनवरी, 2022) तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, बढ़ा दिया गया है। उनका कार्यकाल इस साल 19 सितंबर को समाप्त हो रहा था। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने एक अलग नियामकीय सूचना में कहा कि वित्तीय सेवा विभाग ने 26 अगस्त की एक अधिसूचना के माध्यम से उसके कार्यकारी निदेशक अशोक श्रीवास्तव का कार्यकाल बढ़ा दिया है। बैंक ने बताया कि श्रीवास्तव का कार्यकाल 22 जनवरी, 2022 से आगे उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख (30 नवंबर, 2022) तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, बढ़ा दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government extends tenure of top executives of four public sector banks

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Punjab National Bank