अच्छी गुणवत्ता वाले बीज 15-20 प्रतिशत तक बढ़ा सकते हैं कृषि उपज: आईआईएसएस

By भाषा | Updated: December 15, 2021 21:26 IST2021-12-15T21:26:38+5:302021-12-15T21:26:38+5:30

Good quality seeds can increase agricultural yield by 15-20%: IISS | अच्छी गुणवत्ता वाले बीज 15-20 प्रतिशत तक बढ़ा सकते हैं कृषि उपज: आईआईएसएस

अच्छी गुणवत्ता वाले बीज 15-20 प्रतिशत तक बढ़ा सकते हैं कृषि उपज: आईआईएसएस

अहमदाबाद, 15 दिसंबर भारतीय बीज विज्ञान संस्थान (आईआईएसएस) के निदेशक संजय कुमार ने बुधवार को कहा कि अच्छी गुणवत्ता वाले बीज देश के कुल कृषि उत्पादन को 15-20 प्रतिशत तक बढ़ा सकते हैं, जो खाद्यान्न की भविष्य की मांग को पूरा करने के लिहाज से महत्वपूर्ण है।

आणंद कृषि विश्वविद्यालय में कृषि और खाद्य प्रसंस्करण पर चल रहे राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कुमार के हवाले से गुजरात सरकार की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि मौजूदा समय में भारत में अच्छी गुणवत्ता वाले बीज की किस्में तैयार करने के क्षेत्र में व्यापक काम किया जा रहा है।

तीन दिवसीय कृषि और खाद्य प्रसंस्करण शिखर सम्मेलन का उद्घाटन मंगलवार को हुआ। इसका आयोजन अगले साल जनवरी में होने वाले आगामी वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के पूर्व-कार्यक्रम के रूप में किया जा रहा है।

विज्ञप्ति के अनुसार, अपने संबोधन में कुमार ने जोर देकर कहा कि किसानों को भारत की भविष्य की खाद्यान्न मांग को पूरा करने के लिए अच्छी गुणवत्ता वाली बीज किस्मों की आवश्यकता होगी।

किसानों को अच्छी गुणवत्ता वाले बीज मिले, इसके लिए केंद्र कई कदम उठा रहा है। बीज निगम वर्तमान में 17 राज्यों में काम कर रहे हैं, जबकि लगभग 50 बड़ी और 500 छोटी और मझोली कंपनियां भी नई किस्मों के बीजों के विकास में लगी हुई हैं।

कुमार ने कहा, ‘‘दुनिया को बाजार की मांग के अनुसार और जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को ध्यान में रखते हुए बीजों का उत्पादन करने की जरूरत है।’’

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार महिलाओं, आदिवासी और युवा किसानों को खेती से अधिक लाभ दिलाने में मदद करने के लिए उन्हें प्रशिक्षित करने को कदम उठा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Good quality seeds can increase agricultural yield by 15-20%: IISS

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे