सोने में 57 रुपये की मामूली तेजी, चांदी 185 रुपये टूटी
By भाषा | Updated: November 23, 2020 15:56 IST2020-11-23T15:56:59+5:302020-11-23T15:56:59+5:30

सोने में 57 रुपये की मामूली तेजी, चांदी 185 रुपये टूटी
नयी दिल्ली, 20 नवंबर दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव सोमवार को 57 रुपये की मामूली तेजी के साथ 49,767 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है।
पिछले कारोबारी सत्र में सोने का भाव 49,710 रुपये प्रति 10 ग्राम था।
हालांकि चांदी की कीमत 185 रुपये की गिरावट के साथ 61,351 रुपये प्रति किग्रा रह गई जो इससे पूर्व के कारोबारी सत्र में 61,536 रुपये प्रति किग्रा थी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव लाभ के साथ 1,874 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी का भाव 24.22 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रहा।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ जिंस विश्लषक तपन पटेल ने कहा, ‘‘ आर्थिक वृद्धि संबंधी चिंताओं तथा कनाडा सहित दुनिया के अन्य हिस्सों में नए सिरे से ‘लॉकडाउन’ लगाए जाने की वजह से सोने की कीमतों में तेजी आई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।