4 नवंबर 2025 को सोना 1200 रुपये सस्ता हुआ, चांदी भी गिरी, जानें आज का सोने-चांदी का भाव

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 4, 2025 20:17 IST2025-11-04T20:16:15+5:302025-11-04T20:17:20+5:30

Gold Rate Today 4 November 2025: अमेरिकी फेडरल रिजर्व के कई अधिकारियों की टिप्पणियों से अगले महीने ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें कम होने के बाद कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 1,200 रुपये गिरकर 1,24,100 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई।

Gold Rate Today 4 November 2025 gold became cheaper by Rs 1200 | 4 नवंबर 2025 को सोना 1200 रुपये सस्ता हुआ, चांदी भी गिरी, जानें आज का सोने-चांदी का भाव

4 नवंबर 2025 को सोना 1200 रुपये सस्ता हुआ, चांदी भी गिरी, जानें आज का सोने-चांदी का भाव

Highlights4 नवंबर 2025 को सोना 1200 रुपये सस्ता हुआ, चांदी भी गिरी, जानें आज का सोने-चांदी का भाव

Gold Rate Today: अमेरिकी फेडरल रिजर्व के कई अधिकारियों की टिप्पणियों से अगले महीने ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें कम होने के बाद कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 1,200 रुपये गिरकर 1,24,100 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 1,200 रुपये गिरकर 1,23,500 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) रह गई, जिससे लगातार दूसरे सत्र में इसकी गिरावट जारी रही। सोमवार को यह 1,24,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। स्थानीय सर्राफा बाजार में, पिछले बाजार सत्र में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1,25,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘मजबूत अमेरिकी डॉलर और फेडरल रिजर्व के कई अधिकारियों की आक्रामक टिप्पणियों के दबाव में मंगलवार को सोने में गिरावट आई। अधिकारियों ने अगले महीने ब्याज दरों में कटौती की संभावना को खारिज कर दिया।’’

चांदी भी मंगलवार को 2,500 रुपये की भारी गिरावट के साथ 1,51,500 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) रह गई, जबकि सोमवार को इसका भाव 1,54,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था। छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.12 प्रतिशत बढ़कर 99.99 पर पहुंच गया, जो तीन महीने का उच्चतम स्तर है, जिससे कीमती धातुओं पर भी दबाव बढ़ा। विदेशी बाजारों में, हाजिर सोना 7.84 डॉलर की गिरावट के साथ 3,993.65 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी लगभग एक प्रतिशत की गिरावट के साथ 47.73 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। कोटक सिक्योरिटीज़ की एवीपी जिंस शोध कायनात चैनवाला ने कहा, ‘‘अब बाजार का ध्यान आगामी एडीपी रोजगार और आईएसएम पीएमआई आंकड़ों पर है, जबकि सुरक्षित निवेश की मांग में कमी और चीन द्वारा सोने पर कर प्रोत्साहन वापस लेने से धारणा पर असर पड़ सकता है।’’

Web Title: Gold Rate Today 4 November 2025 gold became cheaper by Rs 1200

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे