Today Gold Price: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, 78 हजार के पार पंहुचा सोना
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 10, 2024 08:08 PM2024-12-10T20:08:45+5:302024-12-10T20:08:49+5:30
Gold Rate Today 10th December 2024: मजबूत वैश्विक रुख के बीच आभूषण विक्रेताओं और स्टॉकिस्टों की ताजा लिवाली से मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना 820 रुपये बढ़कर 79,780 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।
Gold Rate Today 10th December 2024: मजबूत वैश्विक रुख के बीच आभूषण विक्रेताओं और स्टॉकिस्टों की ताजा लिवाली से मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना 820 रुपये बढ़कर 79,780 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। स्थानीय बाजार सूत्रों ने यह जानकारी दी। कारोबारियों ने कहा कि चीन द्वारा अपनी सुस्त अर्थव्यवस्था के लिए कम ब्याज पर ऋण देने और अन्य प्रकार के प्रोत्साहनों का संकेत देने तथा पीपल्स बैंक ऑफ चाइना (पीबीओसी) द्वारा सोने की खरीद फिर से शुरू करने के बाद सर्राफा कीमतों में तेजी आई। 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाली सोने की कीमत सोमवार को 78,960 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।
मंगलवार को चांदी 1,000 रुपये उछलकर 94,850 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले सत्र में चांदी की कीमत 93,850 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 820 रुपये बढ़कर 79,380 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसका पिछला बंद भाव 78,560 रुपये प्रति 10 ग्राम था। एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष शोध विश्लेषक-जिंस और मुद्रा जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला, क्योंकि बाजार प्रतिभागी बुधवार के अमेरिका के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं।’’ वैश्विक स्तर पर कॉमेक्स सोना वायदा 15.20 डॉलर प्रति औंस बढ़कर 2,701 डॉलर प्रति औंस हो गया। एशियाई बाजार में चांदी 0.19 प्रतिशत गिरकर 32.55 डॉलर प्रति औंस पर बोली गई।