सोने-चांदी में गिरावट, 10 जून 2025, जानें आपके शहर के रेट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 10, 2025 14:56 IST2025-06-10T14:56:19+5:302025-06-10T14:56:25+5:30

सोने का भाव मंगलवार को 595 रुपये की गिरावट के साथ 96,578 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।

Gold and Silver Prices Fall, 2025 June 10, know the rates of your city | सोने-चांदी में गिरावट, 10 जून 2025, जानें आपके शहर के रेट

सोने-चांदी में गिरावट, 10 जून 2025, जानें आपके शहर के रेट

Highlightsसोने-चांदी में गिरावट, 10 जून 2025, जानें आपके शहर के रेट

Gold and Silver Prices Fall: कमजोर हाजिर मांग के बीच वायदा कारोबार में सोने का भाव मंगलवार को 595 रुपये की गिरावट के साथ 96,578 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में अगस्त में आपूर्ति वाले सोने का भाव 595 रुपये या 0.61 प्रतिशत की गिरावट के साथ 96,578 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। इसमें 13,120 लॉट के लिए कारोबार हुआ। विश्लेषकों ने सोने की कीमतों में गिरावट का कारण कमजोर वैश्विक संकेतों को बताया। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में, न्यूयॉर्क में सोने का वायदा भाव 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,317.29 डॉलर प्रति औंस रहा।

चांदी की कीमत मंगलवार को 525 रुपये की गिरावट के साथ 1,06,562 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में चांदी के जुलाई महीने में आपूर्ति वाले अनुबंध की कीमत 525 रुपये यानी 0.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,06,562 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। इसमें 21,551 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि बाजार में मौजूदा स्तर पर कारोबारियों की बिकवाली से मुख्यत: चांदी वायदा कीमतों में गिरावट आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.65 प्रतिशत की गिरावट के साथ 36.51 डॉलर प्रति औंस रही।

Web Title: Gold and Silver Prices Fall, 2025 June 10, know the rates of your city

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे