भारतीय पर्यटकों को सबसे ज्यादा भा रहा गोवा और अंडमान-निकोबार : थॉमस कुक

By भाषा | Updated: October 22, 2021 16:52 IST2021-10-22T16:52:17+5:302021-10-22T16:52:17+5:30

Goa and Andaman and Nicobar are most liked by Indian tourists: Thomas Cook | भारतीय पर्यटकों को सबसे ज्यादा भा रहा गोवा और अंडमान-निकोबार : थॉमस कुक

भारतीय पर्यटकों को सबसे ज्यादा भा रहा गोवा और अंडमान-निकोबार : थॉमस कुक

इंदौर (मध्यप्रदेश), 22 अक्टूबर यात्रा सेवा प्रदाता थॉमस कुक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि देश में कोविड-19 का प्रकोप घटने के बाद घरेलू पर्यटन तेजी से बढ़ रहा है और इन दिनों कम्पनी को गोवा और अंडमान-निकोबार के लिए सबसे ज्यादा बुकिंग मिल रही है।

थॉमस कुक के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (छुट्टियां) रोमिल पंत ने इंदौर में ‘‘पीटीआई-भाषा’’ को बताया, ‘‘इन दिनों हमें गोवा और अंडमान-निकोबार के लिए सबसे ज्यादा बुकिंग मिल रही है। हमारी हर 100 बुकिंग में से 20 से 25 बुकिंग इन्हीं दोनों पर्यटन केंद्रों के लिए हो रही है।’’

उन्होंने बताया कि गोवा और अंडमान-निकोबार के बाद कश्मीर की बुकिंग के लिए भी पर्यटकों की खासी मांग है।

पंत ने बताया कि कोविड-19 की रोकथाम के लिए अलग-अलग देशों द्वारा अब भी लागू बंदिशों के कारण घरेलू सैलानी भारत में ही पर्यटन को तरजीह दे रहे हैं।

उन्होंने विशिष्ट आंकड़े दिए बगैर कहा कि वित्तीय वर्ष 2019-20 के मुकाबले मौजूदा वित्तीय वर्ष में घरेलू पर्यटन से थॉमस कुक के कारोबार में 20 से 25 प्रतिशत के इजाफे की उम्मीद है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Goa and Andaman and Nicobar are most liked by Indian tourists: Thomas Cook

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे