गौतम अडाणी ने 90 अरब डॉलर की बदौलत मुकेश अंबानी को पछाड़ा, कमाई के मामले में दुनिया के 11वें शख्स बने

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: January 25, 2022 09:43 PM2022-01-25T21:43:21+5:302022-01-25T21:50:24+5:30

सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में आयी मंदी ने गौतम अडानी को अमीर बनने में काफी मदद की। बाजार में भारी मंदी के कारण रिलायंस के शेयर बाजार में औंधे मुह गिर गये।

Gautam Adani overtakes Mukesh Ambani by earning $ 90 billion, earning so much that he became the 11th person in the world | गौतम अडाणी ने 90 अरब डॉलर की बदौलत मुकेश अंबानी को पछाड़ा, कमाई के मामले में दुनिया के 11वें शख्स बने

गौतम अडाणी ने 90 अरब डॉलर की बदौलत मुकेश अंबानी को पछाड़ा, कमाई के मामले में दुनिया के 11वें शख्स बने

Highlightsशेयर बाजार में आयी भारी मंदी के कारण रिलायंस समूह की कमाई में बड़ी गिरावट दर्ज की गईबीते दो दिनों से रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भाव में 155 रुपए की बड़ी गिरावट दर्ज की गईसाल 2022 में हर दिन गौतम अडाणी की पूंजी में 6,000 करोड़ रुपए से अधिक का इजाफा हुआ है 

मुंबई: भारत के बिजनेस टाइकून गौतम अडानी ने 90 करोड़ डॉलर की पूंजी की बदौलत लंबी छलांग लगाई है और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ते हुए भारत ही नहीं बल्कि एशिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं।

दरअसल सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में आयी मंदी ने गौतम अडानी को अमीर बनने में काफी मदद की। बाजार में भारी मंदी के कारण रिलायंस के शेयर बाजार में औंधे मुह गिर गये।

यही वजह है कि मुकेश अंबानी की रिलायंस समूह की कमाई में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। वहीं इसी कारण गौतम अडाणी रिलायंस के मुखिया मुकेश अंबानी को पूंजी की रेस में पीछे छोड़ते हुए आगे निकल गये हैं। 

बीते दो दिनों में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में जारी शेयर कारोबार में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों के भाव में 155 रुपए की बड़ी गिरावट दर्ज की गई। शेयर बाजार से मंगलावर की शाम तक मिल रही खबरों के मुताबिक रिलायंस के शेयर 2.29 फीसदी लुढ़क गये हैं।

लगातार पिछले पांच ट्रेडिंग सेशन की बात करें तो रिलायंस के शेयर 200 रुपए तक नीचे गिरे हैं। फोर्ब्स के आंकड़ों बता रहे हैं कि बीते  48 घंटों में मुकेश अंबानी की संपत्ति में 7 अरब डॉलर यानी 52,000 करोड़ रुपए की कमी आयी है।

फोर्ब्स के रियल टाइम नेट वर्थ डाटा बता रहे हैं कि गौतम अडानी की पूंजी इस वक्त लगभग 6.72 लाख करोड़ रुपये है वहीं वहीं रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी की पूजी 6.71 लाख करोड़ रुपये की है।

फोर्ब्स के आकड़ों के अनुसार साल 2022 के हर दिन गौतम अडाणी की नेटवर्थ में 6,000 करोड़ रुपए से अधिक का इजाफा हुआ है। 

Web Title: Gautam Adani overtakes Mukesh Ambani by earning $ 90 billion, earning so much that he became the 11th person in the world

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे