FY 2024-25: 10000 किमी डिजिटल राजमार्ग, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने की घोषणा, जानें क्या है खासियत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 19, 2023 05:34 PM2023-04-19T17:34:15+5:302023-04-19T21:04:56+5:30

FY 2024-25: एनएचएआई के पूर्ण स्वामित्व वाली विशेष इकाई राष्ट्रीय राजमार्ग रसद प्रबंधन लिमिटेड (एनएचएलएमएल) ओएफसी ढांचा विकसित करने के लिए राष्ट्रीय राजमार्गों के साथ एकीकृत उपयोग गलियारे विकसित करते हुए डिजिटल राजमार्ग नेटवर्क बनाएगी।

FY 2024-25 digital highway 10000 km National Highways Authority of India announced know what specialty OFC network will facilitate new generation telecom 5G and 6G | FY 2024-25: 10000 किमी डिजिटल राजमार्ग, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने की घोषणा, जानें क्या है खासियत

ऑप्टिकल फाइबर केबल डालने के लिए तीन मीटर का गलियारा बनाया गया है।

Highlightsआधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है।246 किलोमीटर लंबे दिल्ली-दौसा-लालसोट खंड का उद्घाटन किया गया है।ऑप्टिकल फाइबर केबल डालने के लिए तीन मीटर का गलियारा बनाया गया है।

FY 2024-25: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) वित्त वर्ष 2024-25 तक देशभर में ऑप्टिकल फाइबर केबल (ओएफसी) का लगभग 10,000 किलोमीटर का ढांचा विकसित करने के लिए काम कर रहा है। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है।

बयान में कहा गया, एनएचएआई के पूर्ण स्वामित्व वाली विशेष इकाई राष्ट्रीय राजमार्ग रसद प्रबंधन लिमिटेड (एनएचएलएमएल) ओएफसी ढांचा विकसित करने के लिए राष्ट्रीय राजमार्गों के साथ एकीकृत उपयोग गलियारे विकसित करते हुए डिजिटल राजमार्ग नेटवर्क बनाएगी।

बयान के अनुसार, परीक्षण के तौर पर डिजिटल राजमार्ग विकास के लिए दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर लगभग 1,367 किलोमीटर और हैदराबाद-बेंगलुरु गलियारे पर 512 किलोमीटर को चिह्नित किया गया है। बयान में कहा गया कि देशभर में दूरस्थ स्थानों पर इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध कराते हुए ओएफसी नेटवर्क 5जी और 6जी जैसी नई पीढ़ी की दूरसंचार प्रौद्योगिकियां सुगम करेगा।

दिल्ली-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर हाल ही में 246 किलोमीटर लंबे दिल्ली-दौसा-लालसोट खंड का उद्घाटन किया गया है। इसमें ऑप्टिकल फाइबर केबल डालने के लिए तीन मीटर का गलियारा बनाया गया है। क्षेत्र में 5जी नेटवर्क उपलब्ध कराने में यह बहुत जरूरी साबित होगा। 

Web Title: FY 2024-25 digital highway 10000 km National Highways Authority of India announced know what specialty OFC network will facilitate new generation telecom 5G and 6G

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे