फ्लिपकार्ट, वॉलमार्ट ने निंजाकार्ट में 14.5 करोड़ डॉलर का निवेश किया

By भाषा | Updated: December 13, 2021 18:07 IST2021-12-13T18:07:06+5:302021-12-13T18:07:06+5:30

Flipkart, Walmart invest $145 million in Ninjakart | फ्लिपकार्ट, वॉलमार्ट ने निंजाकार्ट में 14.5 करोड़ डॉलर का निवेश किया

फ्लिपकार्ट, वॉलमार्ट ने निंजाकार्ट में 14.5 करोड़ डॉलर का निवेश किया

नयी दिल्ली, 13 दिसंबर फ्लिपकार्ट इंडिया और वॉलमार्ट ने ताजा उत्पादों की आपूर्ति श्रृंखला कंपनी निंजाकार्ट में 14.5 करोड़ डॉलर का निवेश किया है। दोनों कंपनियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पिछले साल अक्टूबर में वॉलमार्ट और फ्लिपकार्ट ग्रुप ने बेंगलुरु की कंपनी में अघोषित राशि का निवेश किया था।

एक बयान में कहा गया कि यह निवेश किसानों, खुदरा विक्रेताओं, उपभोक्ताओं और आपूर्ति श्रृंखला से जुड़े लोगों सहित लाखों कृषि मूल्य श्रृंखला भागीदारों के जीवन को व्यवस्थित, सशक्त और बेहतर करने के लिए प्रौद्योगिकी एवं बुनियादी ढांचे के निर्माण की दिशा में निंजाकार्ट की मदद करेगा।

निंजाकार्ट पिछले दो साल से प्रौद्योगिकी मंचों और आपूर्ति श्रृंखला बुनियादी ढांचे में तेजी से निवेश करती रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Flipkart, Walmart invest $145 million in Ninjakart

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे