वित्त मंत्रालय ने सेबी में पूर्णकालिक सदस्य पद के लिये आवेदन देने की अंतिम तिथि बढ़ायी
By भाषा | Updated: April 29, 2021 23:30 IST2021-04-29T23:30:48+5:302021-04-29T23:30:48+5:30

वित्त मंत्रालय ने सेबी में पूर्णकालिक सदस्य पद के लिये आवेदन देने की अंतिम तिथि बढ़ायी
नयी दिल्ली, 29 अप्रैल वित्त मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को सेबी के पूर्णकालिक सदस्य पद पर नियुक्ति के लिये आवेदन देने की अंतिम तारीख बढ़ाकर 14 मई कर दी है।
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड में चार पूर्णकालिक सदस्य होते हैं।
वित्त मंत्रालय ने मार्च में पद के लिये विज्ञापन दिया था। इसके लिये आवेदन जमा करने की अंतिम तिथ 30 अप्रैल थी।
मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को एक अधिसूचना में कहा कि सेबी के पूर्णकालिक सदस्य पद के लिये 24 मार्च, 2021 के जारी परिपत्र के तहत आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 14 मई, 2021 कर दी गयी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।