वित्त मंत्रालय का बड़ा फैसला, सोयाबीन और सूरजमुखी के तेल पर जून तक नहीं लगेगा आयात शुल्क, जानें तिलहनों के आज के भाव

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 11, 2023 01:51 PM2023-05-11T13:51:50+5:302023-05-11T13:54:01+5:30

अधिसूचना पर बोलते हुए वित्त मंत्रालय ने कहा है कि ‘‘यह अधिसूचना 11 मई, 2023 को लागू होगी। इस अधिसूचना में निहित कुछ भी 30 जून, 2023 के बाद लागू नहीं होगा।’’

Finance Ministry big decision import duty will not be imposed soybean sunflower oil till June | वित्त मंत्रालय का बड़ा फैसला, सोयाबीन और सूरजमुखी के तेल पर जून तक नहीं लगेगा आयात शुल्क, जानें तिलहनों के आज के भाव

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsवित्त मंत्रालय का एक बड़ा फैसला है। मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर आयात शुल्क पर छूट की बात कही है। अधिसूचना के अनुसार, सोयाबीन और सूरजमुखी के तेल पर जून तक आयात शुल्क नहीं लगेगा।

नई दिल्ली: वित्त मंत्रालय ने कुछ शर्तों के साथ कच्चे सोयाबीन और सूरजमुखी तेल के आयात पर 30 जून, 2023 तक मूल सीमा शुल्क और कृषि अवसंरचना और विकास उपकर (एआईडीसी) की छूट दे दी है। यह छूट सिर्फ उन आयातकों के लिए है जिनके पास वित्त वर्ष 2022-23 के लिए शुल्क दर कोटा (टीआरक्यू) है। 

टीआरक्यू के तहत बहुत कम शुल्क पर एक निश्चित मात्रा में आयात की अनुमति होती है। एक बार यह सीमा पूरी होने के बाद अतिरिक्त आयात के लिए ऊंचा शुल्क लागू होता है। बता दें कि विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) आयातकों को टीआरक्यू आवंटित करता है। 

अधिसूचना में वित्त मंत्रालय ने क्या कहा है

वित्त मंत्रालय ने एक अधिसूचना के जरिये वित्त वर्ष 2022-23 के लिए टीआरक्यू लाइसेंस धारकों को 30 जून, 2023 तक शून्य मूल सीमा शुल्क और शून्य एआईडीसी पर कच्चे सोयाबीन तेल और कच्चे सूरजमुखती तेल के आयात की अनुमति दे दी है। मामले में बोलते हुए मंत्रालय ने कहा है कि ‘‘यह अधिसूचना 11 मई, 2023 को लागू होगी। इस अधिसूचना में निहित कुछ भी 30 जून, 2023 के बाद लागू नहीं होगा।’’ 

बुधवार को तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे-

सरसों तिलहन - 5,050-5,150 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली - 6,670-6,730 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 16,500 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली रिफाइंड तेल 2,490-2,755 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 9,400 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,600-1,680 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 1,600-1,710 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी - 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 10,550 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 10,300 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 8,600 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 8,950 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 9,100 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 10,350 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 9,400 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना - 5,360-5,410 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज- 5,110-5,190 रुपये प्रति क्विंटल।

मक्का खल (सरिस्का)- 4,010 रुपये प्रति क्विंटल।

भाषा इनपुट के साथ

 


 

Web Title: Finance Ministry big decision import duty will not be imposed soybean sunflower oil till June

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे