उर्वरक सब्सिडी 2021-22 में रिकॉर्ड 1.4 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचने का अनुमान: एसोसिएशन

By भाषा | Updated: December 1, 2021 22:43 IST2021-12-01T22:43:03+5:302021-12-01T22:43:03+5:30

Fertilizer subsidy projected to reach record Rs 1.4 lakh crore in 2021-22: Association | उर्वरक सब्सिडी 2021-22 में रिकॉर्ड 1.4 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचने का अनुमान: एसोसिएशन

उर्वरक सब्सिडी 2021-22 में रिकॉर्ड 1.4 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचने का अनुमान: एसोसिएशन

नयी दिल्ली, एक दिसंबर सरकार की उवर्रक सब्सिडी चालू वित्त वर्ष में रिकॉर्ड करीब 1.4 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है। इसका प्रमुख कारण यूरिया और डीएपी (डाई-अमोनिया फॉस्फेट) जैसे उर्वरकों के अंतररराष्ट्रीय मूल्य में वृद्धि है। उद्योग संगठन फर्टिलाइजर एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एफएआई) ने यह कहा।

एफएआई के चेयरमैन के एस राजू ने सालाना सेमिनार को संबोधित करते हुए कहा कि समय पर सब्सिडी का भुगतान उद्योग के लिये गंभीर मुद्दा रहा है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने पिछले वित्त वर्ष 2020-21 में 65,000 करोड़ रुपये अतिरिक्त उपलब्ध कराये थे। इससे कुल बजटीय आबंटन 1,34,000 करोड़ रुपये पहुंच गया था।

राजू ने कहा, ‘‘यूरिया के उत्पादन और आयात लागत में वृद्धि और पीएंडके (फॉस्फेट और पोटेशियम) उर्वरकों पर सब्सिडी में वृद्धि के कारण इस वर्ष स्थिति फिर से गंभीर हो गई है...। हमारा अनुमान है कि सब्सिडी की कुल जरूरत 1,30,000 करोड़ रुपये से अधिक होगी। यानी बजटीय अनुमान 80,000 करोड़ रुपये के अलावा 50,000 करोड़ रुपये की और जरूरत होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fertilizer subsidy projected to reach record Rs 1.4 lakh crore in 2021-22: Association

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे