फेडरल बैंक का शुद्ध मुनाफा दूसरी तिमाही में 55 प्रतिशत बढ़कर 488 करोड़ रुपये

By भाषा | Updated: October 22, 2021 17:35 IST2021-10-22T17:35:21+5:302021-10-22T17:35:21+5:30

Federal Bank net profit up 55 percent to Rs 488 crore in Q2 | फेडरल बैंक का शुद्ध मुनाफा दूसरी तिमाही में 55 प्रतिशत बढ़कर 488 करोड़ रुपये

फेडरल बैंक का शुद्ध मुनाफा दूसरी तिमाही में 55 प्रतिशत बढ़कर 488 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली, 22 अक्टूबर निजी क्षेत्र के फेडरल बैंक ने शुक्रवार को कहा कि 30 सितंबर को समाप्त हुई चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध मुनाफा लगभग 55 प्रतिशत बढ़कर 488 करोड़ रुपये हो गया।

बैंक ने एक साल पहले की समान अवधि में 315.70 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था।

फेडरल बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि वर्ष 2021-22 की जुलाई-सितंबर की अवधि के दौरान उसकी कुल आय (एकीकृत) घटकर 4,013.46 करोड़ रुपये रह गई, जबकि 2020-21 की समान अवधि में 4,071.35 करोड़ रुपये की आय हुई थी।

बैंक की संपत्ति की गुणवत्ता के स्तर पर सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों (एनपीए या खराब ऋण) में वृद्धि देखी गई। यह 30 सितंबर, 2021 को सकल अग्रिम के 3.22 प्रतिशत के स्तर पर जा पहुंचा, जो एक साल पहले इस समय 2.80 प्रतिशत के स्तर पर था।

इसी तरह, शुद्ध एनपीए भी पहले के 0.99 प्रतिशत के मुकाबले बढ़कर 1.15 प्रतिशत हो गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Federal Bank net profit up 55 percent to Rs 488 crore in Q2

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे