अक्टूबर में निर्यात 43 प्रतिशत बढ़कर 35.65 अरब डॉलर, व्यापार घाटा भी बढ़ा

By भाषा | Updated: November 15, 2021 18:31 IST2021-11-15T18:31:34+5:302021-11-15T18:31:34+5:30

Exports grew 43 percent to $ 35.65 billion in October, trade deficit also increased | अक्टूबर में निर्यात 43 प्रतिशत बढ़कर 35.65 अरब डॉलर, व्यापार घाटा भी बढ़ा

अक्टूबर में निर्यात 43 प्रतिशत बढ़कर 35.65 अरब डॉलर, व्यापार घाटा भी बढ़ा

नयी दिल्ली, 15 नवंबर देश का निर्यात अक्टूबर में 43 प्रतिशत बढ़कर 35.65 अरब डॉलर पर पहुंच गया। सोमवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर में व्यापार घाटा भी बढ़कर 19.73 अरब डॉलर हो गया। निर्यात और आयात के अंतर को व्यापार घाटा कहा जाता है।

समीक्षाधीन महीने में आयात 62.51 प्रतिशत की उछाल के साथ 55.37 अरब डॉलर रहा।

अक्टूबर में पेट्रोलियम, कॉफी, इंजीनियरिंग सामान, सूती धागे, रत्न एवं आभूषण, रसायन, प्लास्टिक और समुद्री उत्पाद के निर्यात में बढ़ोतरी हुई।

चालू वित्त वर्ष के पहले सात माह अप्रैल-अक्टूबर में देश का निर्यात पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 55.13 प्रतिशत बढ़कर 233.54 अरब डॉलर रहा है। इस अवधि में आयात भी 78.16 प्रतिशत बढ़कर 331.39 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Exports grew 43 percent to $ 35.65 billion in October, trade deficit also increased

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे