विस्तार हैदराबाद, बेंगलुरु में शुरू करेगी ‘गेट-टू-गेट’ सामान पहुंचाने की सेवा

By भाषा | Updated: March 31, 2021 12:01 IST2021-03-31T12:01:30+5:302021-03-31T12:01:30+5:30

Expansion to start 'gate-to-gate' goods delivery service in Hyderabad, Bangalore | विस्तार हैदराबाद, बेंगलुरु में शुरू करेगी ‘गेट-टू-गेट’ सामान पहुंचाने की सेवा

विस्तार हैदराबाद, बेंगलुरु में शुरू करेगी ‘गेट-टू-गेट’ सामान पहुंचाने की सेवा

नयी दिल्ली, 31 मार्च विमानन कंपनी विस्तार यात्रियों के लिए अपनी ‘गेट-टू-गेट’ सामान पहुंचाने की सेवा हैदराबाद और बेंगलुरु में भी शुरू करने की योजना बना रही है।

इस योजना के तहत यात्रियों का सामान उनके घर से लेकर और उनके गंतव्य तक पहुंचाया जाता है।

विमानन कंपनी ने इस सेवा की शुरुआत पायलट आधार पर दिल्ली-मुंबई की उड़ानों के लिए 13 मार्च से किया था।

कंपनी के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘ग्राहकों की प्रतिक्रिया और कई अन्य निरीक्षणों के बाद हमने इस सेवा को दूसरे बाजारों में भी शुरू करने का निर्णय लिया। दूसरे चरण में इस सेवा को हैदराबाद और बेंगलुरु में लागू किया जाएगा।’’

हालांकि, अभी यह तय नहीं किया गया है कि हैदराबाद और बेंगलुरु की किन उड़ानों को दूसरे चरण में शामिल किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Expansion to start 'gate-to-gate' goods delivery service in Hyderabad, Bangalore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे