ईएसएल 2025 तक पूरी तरह इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल करेगी
By भाषा | Updated: July 23, 2021 18:10 IST2021-07-23T18:10:32+5:302021-07-23T18:10:32+5:30

ईएसएल 2025 तक पूरी तरह इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल करेगी
नयी दिल्ली, 23 जुलाई पर्यावरण संरक्षण के लिए अपनी प्रतिबद्धता के तहत वेदांत समूह की कंपनी ईएसएल स्टील लिमिटेड ने 2025 तक ने अपने सभी वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहनों में बदलने का लक्ष्य तय किया है।
ईएसएल ने इस दिशा में ‘राइड ग्रीन’ पहल के तहत बोकारो में अपने कर्मचारियों के आवागमन के लिए सभी वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहनों में बदलना शुरू कर दिया है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि ईएसएल की इस पहल से कार्बन उत्सर्जन में सालाना 430 टन की कमी आएगी, क्योंकि पेट्रोल या डीजल से चलने वाले वाहनों की तुलना में इलेक्ट्रिक वाहन पर्यावरण के लिए अनुकूल होते हैं।
ईएसएल स्टील लिमिटेड के सीईओ एन एल वट्टे ने बयान में कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि हम पूरी तरह से इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने के लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं, जो भारत का भविष्य हैं। अपनी इस पहल के साथ हम दूसरी कंपनियों को भी प्रेरित करना चाहते हैं कि भारत को हरित एवं स्वच्छ बनाने के लिए टिकाऊ ऊर्जा का रास्ता अपनाएं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।