इक्विटास बैंक ने हॉकी खिलाड़ी रानी रामपाल, क्रिकेटर स्मृति मंधाना को ब्रांड एंबैसडर बनाया

By भाषा | Published: September 3, 2021 06:12 PM2021-09-03T18:12:41+5:302021-09-03T18:12:41+5:30

Equitas Bank ropes in hockey player Rani Rampal, cricketer Smriti Mandhana as brand ambassadors | इक्विटास बैंक ने हॉकी खिलाड़ी रानी रामपाल, क्रिकेटर स्मृति मंधाना को ब्रांड एंबैसडर बनाया

इक्विटास बैंक ने हॉकी खिलाड़ी रानी रामपाल, क्रिकेटर स्मृति मंधाना को ब्रांड एंबैसडर बनाया

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक ने शुक्रवार को कहा कि उसने भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल और क्रिकेटर स्मृति मंधाना को अपना ब्रांड एंबैसडर बनाया है।बैंक ने एक विज्ञप्ति में बताया कि राष्ट्रीय महिला हॉकी टीम में खेलने वाली रानी रामपाल सबसे युवा खिलाड़ी है जबकि मंधाना को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा सर्वश्रेष्ठ महिला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर के रूप में मान्यता दी गई थी। इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक ने पांच सितंबर को बैंक की पांचवीं वर्षगांठ समारोह के अवसर पर इन दोनों खिलाड़ियों को अपने ब्रांड एंबेसडर बनाया है। इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक के वरिष्ठ अध्यक्ष और कंट्री प्रमुख मुरली वैद्यनाथन ने कहा, ‘‘रानी और स्मृति अपनी आकांक्षाओं को पूरा करने वाले युवाओं के सामने दो उत्कृष्ट उदाहरण हैं। हमें उन्हें अपना ब्रांड एंबैसडर घोषित करते हुए गर्व हो रहा है।’’उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए बैंकिंग और उन्हें सशक्त बनाना बैंक का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र है। रामपाल ने बैंक का ब्रांड एंबैसडर बनने पर कहा, ‘‘एक ऐसे ब्रांड के साथ जुड़कर मैं बहुत खुश और गर्व महसूस कर रही है जो सकारात्मक बदलाव ला रहा है।’’वही मंधाना ने कहा, ‘‘बैंक की गैर-बैंकिंग और कम बैंकिंग वाले लोगों के लिए भी बैंकिंग को सरल बनाने पर ध्यान केंद्रित करने की सुविधा दिल को छू गई। मुझे इक्विटास परिवार का हिस्सा होने पर गर्व है और एक अद्भुत जुड़ाव की आशा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Equitas Bank ropes in hockey player Rani Rampal, cricketer Smriti Mandhana as brand ambassadors

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे