ईडी ने राजस्थान पोंजी मामले में 2.80 करोड़ रुपये की संपत्तियां कुर्क कीं

By भाषा | Updated: January 8, 2021 20:49 IST2021-01-08T20:49:43+5:302021-01-08T20:49:43+5:30

ED attached assets worth Rs 2.80 crore in Rajasthan Ponzi case | ईडी ने राजस्थान पोंजी मामले में 2.80 करोड़ रुपये की संपत्तियां कुर्क कीं

ईडी ने राजस्थान पोंजी मामले में 2.80 करोड़ रुपये की संपत्तियां कुर्क कीं

नयी दिल्ली, आठ जनवरी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राजस्थान में कथित पोंजी या चिट फंड योजना से संबंधित मनी लांड्रिंग जांच के सिलसिले में 2.80 करोड़ रुपये की संपत्तियां कुर्क की हैं।

केंद्रीय जांच एजेंसी ने कहा कि अस्थायी रूप से कुर्क की गई अचल संपत्तियों में 29 मकान और भीलवाड़ा जिले में स्थित कृषि भूमि है। इसके अलावा आरोपी कंपनी.... अभिनव गोल्ड इंटरनेशनल मार्केटिंग प्राइवेट लि. और उसके निदेशकों के नाम पर सोना और आभूषण भी कुर्क किए गए हैं।

बयान में कहा गया है कि कुर्क की गई संपत्तियों का मूल्य 2.80 करोड़ रुपये है।

धन शोधन रोधक कानून के तहत ईडी ने यह मामला कंपनी के निदेशकों अनिल बिरला और मुरलीधर बिरला के खिलाफ राजस्थान पुलिस और गुजरात पुलिस की अपराध शाखा द्वारा दर्ज कम से कम 15 प्राथमिकियों के अध्ययन के बाद दायर किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ED attached assets worth Rs 2.80 crore in Rajasthan Ponzi case

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे