दुकाती ने पेश किया बीएस-6 स्क्रैम्बलर, कीमतें आठ लाख रुपये से शुरू

By भाषा | Updated: January 22, 2021 17:39 IST2021-01-22T17:39:35+5:302021-01-22T17:39:35+5:30

Dukati introduces BS-6 Scrambler, prices start from Rs eight lakh | दुकाती ने पेश किया बीएस-6 स्क्रैम्बलर, कीमतें आठ लाख रुपये से शुरू

दुकाती ने पेश किया बीएस-6 स्क्रैम्बलर, कीमतें आठ लाख रुपये से शुरू

नयी दिल्ली, 22 जनवरी सुपरबाइक बनाने वाली इटली की कंपनी दुकाती ने शुक्रवार को भारत में भारत स्टेज-6 स्क्रैम्बलर रेंज की पेशकश की। इसकी कीमतें 7.99 लाख रुपये से शुरू हैं।

दुकाती इंडिया ने एक बयान में कहा कि भारत के लिये मॉडल वर्ष 2021 के स्क्रैम्बलर रेंज में अब स्क्रैम्बलर आइकॉन, आइकॉन डार्क और 1100 डार्क प्रो शामिल हैं, जिनकी कीमतें क्रमशः (एक्स शोरूम) 8.49 लाख रुपये, 7.99 लाख रुपये, और 10.99 लाख रुपये हैं।

दुकाती इंडिया के प्रबंध निदेशक (एमडी) बिपुल चंद्र ने कहा कि स्क्रैम्बलर रेंज हमेशा ग्राहकों के बीच पसंदीदा रही है और यह भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली मॉडल रेंज है।

कंपनी भारत में पहले से स्क्रैम्बलर 1100 प्रो और 1100 स्पोर्ट प्रो की बिक्री कर रही है।

कंपनी ने कहा कि नयी रेंज के लिये दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, हैदराबाद, बेंगलुरू, कोच्चि, कोलकाता और चेन्नई में सभी दुकाती डीलरशिप में बुकिंग शुरू हो चुकी है। इनकी डिलिवरी 28 जनवरी से शुरू हो जाएंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dukati introduces BS-6 Scrambler, prices start from Rs eight lakh

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे