डुकाटी ने भारत में मॉन्स्टर, मॉन्स्टर प्लस की बुकिंग शुरू की
By भाषा | Updated: September 20, 2021 17:00 IST2021-09-20T17:00:40+5:302021-09-20T17:00:40+5:30

डुकाटी ने भारत में मॉन्स्टर, मॉन्स्टर प्लस की बुकिंग शुरू की
नयी दिल्ली, 20 सितंबर इटली की सुपरबाइक कंपनी डुकाटी ने भारत में मॉन्स्टर और मॉन्स्टर प्लस की बुकिंग शुरू कर दी है।
मॉन्स्टर और मॉन्स्टर प्लस की बुकिंग के लिए कंपनी शुरुआत में एक लाख रुपये की राशि ले रही है।
डुकाटी इंडिया के प्रबंध निदेशक बिपुल चंद्रा ने कहा, ‘‘नयी मॉन्स्टर को वैश्विक बाजारों से जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिली है। हम इन मॉडलों को भारतीय बाजार में लाकर काफी खुश है।’’
इस बाइक को डिजिटल तरीके से 23 सितंबर को पेश किया जाएगा। इनकी डिलिवरी तुरंत शुरू हो जाएगी। मॉन्सटर बाइक श्रृंखला में 937 सीसी का इंजन लगा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।