डॉलर की नरमी, आर्थिक वृद्धि पर रिजर्व बैंके अच्छे अनुमान से रुपया 73.80 प्रति डॉलर पर 13 पैसे मजबूत

By भाषा | Published: December 4, 2020 06:58 PM2020-12-04T18:58:04+5:302020-12-04T18:58:04+5:30

Dollar softens, rupee is up 13 paise at 73.80 rupees due to Reserve Bank's good estimate on economic growth | डॉलर की नरमी, आर्थिक वृद्धि पर रिजर्व बैंके अच्छे अनुमान से रुपया 73.80 प्रति डॉलर पर 13 पैसे मजबूत

डॉलर की नरमी, आर्थिक वृद्धि पर रिजर्व बैंके अच्छे अनुमान से रुपया 73.80 प्रति डॉलर पर 13 पैसे मजबूत

मुंबई, चार दिसंबर भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत ब्याज दर को लगातार तीसरी बार पहले के स्तर पर बनाए रखने के फैसले के बीच अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को रुपये में लगातार दो दिनों से जारी गिरावट थम गई और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे सुधरकर 73.80 पर बंद हुआ।

अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया प्रति डालर 73.81 पर खुला। कारोबार के दौरान यह 73.70 से 73.81 के बीख बढ़-घट के बाद अंत में 13 पैसे की तेजी के साथ 73.80 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

बृहस्पतिवार को बाजार बंद होने के समय विनिमय दर 73.93 रुपये प्रति डॉलर थी।

भारतीय रिजर्व बैंक ने मुद्रास्फीति बने रहने के बीच लगातार तीसरी सीमीक्षा में रेपो दर शुक्रवार अपरिवर्तित रखा। रिजर्व बैंक ने कहा कि अर्थव्यवस्था सुधार के रास्ते पर अग्रसर है और चालू तिमाही में यह वृद्धि की राह लौट सकती है ।

बाजार सूत्रों ने कहा कि शेयर बाजार में विदेशी पूंजी के सतत प्रवाह , घरेलू शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत तथा विदेशी बाजारों में डॉलर के कमजोर होने से भी रुपये को समर्थन मिला।

इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 90.56 रह गया।

विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल बने रहे और एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार उन्होंने बृहस्पतिवार को 3,637.42 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीद की।

प्रमुख 30 शेयरों पर आधारित बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 446.90 अंक की तेजी के साथ 45,079.55 अंक पर बंद हुआ।

कच्चे तेल के बाजार में ब्रेंट क्रूड वायदा 1.77 प्रतिशत की तेजी के साथ 49.57 डॉलर प्रति डॉलर पर चल रहा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dollar softens, rupee is up 13 paise at 73.80 rupees due to Reserve Bank's good estimate on economic growth

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे