डेटा पैटर्न्स का आईपीओ 14 दिसंबर को खुलेगा, मूल्य दायरा 555 से 585 रुपये

By भाषा | Updated: December 9, 2021 14:56 IST2021-12-09T14:56:50+5:302021-12-09T14:56:50+5:30

Data Patterns IPO to open on December 14, price range from Rs 555 to Rs 585 | डेटा पैटर्न्स का आईपीओ 14 दिसंबर को खुलेगा, मूल्य दायरा 555 से 585 रुपये

डेटा पैटर्न्स का आईपीओ 14 दिसंबर को खुलेगा, मूल्य दायरा 555 से 585 रुपये

नयी दिल्ली, नौ दिसंबर रक्षा क्षेत्र से जुडी डेटा पैटर्न्स इंडिया लिमिटेड ने अपने 588 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) में शेयरों के लिए 555 से 585 रुपये का मूल्य दायरा तय किया है।

डेटा पैटर्न्स का आईपीओ 14 दिसंबर से शुरू होकर 16 दिसंबर तक खुला रहेगा। हालांकि एंकर निवेशकों के लिए बोली 13 दिसंबर को खुल जाएगी।

कंपनी अपने आईपीओ में 240 करोड़ रुपये के नए जारी शेयर जारी करेगी। बिक्री के लिए रखे जाने वाले (ओएफएस) शेयरों में प्रवर्तकों और शेयरधारकों के 59.52 लाख इक्विटी शेयर शामिल हैं।

ओएफएस में रखे जाने वाले शेयरों में श्रीनिवासगोपालन रंगराजन और रेखा मूर्ति रंगराजन दोनों 19.67 लाख-19.67 लाख तक तथा सुधीर नाथन 75,000 तक शेयरों की बिक्री करेंगे। वही जी के वसुंधरा 4.15 लाख तक शेयरों की और अन्य मौजूदा शेयरधारक 15.28 लाख तक इक्विटी शेयरों की बिक्री करेंगे।

कंपनी को अपने आईपीओ के मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर से 588.22 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद है।

कंपनी आईपीओ से जुटाए जानी वाली राशि का इस्तेमाल ऋण चुकाने, कार्यशील पूंजी का वित्तपोषण और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के अलावा अपनी मौजूदा सुविधाओं के विस्तार पर करेगी।

इस निर्गम का आधा हिस्सा योग्य संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है। वही खुदरा निवेशकों के लिए 35 प्रतिशत और शेष 15 प्रतिशत गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Data Patterns IPO to open on December 14, price range from Rs 555 to Rs 585

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे