क्रेडिट कार्ड, संपत्ति के बदले कर्ज के भुगतान में ‘चूक’ बढ़ी : रिपोर्ट

By भाषा | Updated: December 23, 2020 17:14 IST2020-12-23T17:14:14+5:302020-12-23T17:14:14+5:30

Credit card, 'loan' against property increased 'defaults': report | क्रेडिट कार्ड, संपत्ति के बदले कर्ज के भुगतान में ‘चूक’ बढ़ी : रिपोर्ट

क्रेडिट कार्ड, संपत्ति के बदले कर्ज के भुगतान में ‘चूक’ बढ़ी : रिपोर्ट

मुंबई, 23 दिसंबर खुदरा ऋण क्षेत्र में कर्ज के भुगतान में खासा इजाफा हो रहा है। सबसे अधिक चूक संपत्ति के बदले कर्ज और क्रेडिट कार्ड के भुगतान में हो रही है। क्रेडिट इन्फॉर्मेशन ब्यूरो की बुधवार को जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

ट्रांसयूनियन सिबिल ने कहा, ‘‘अगस्त के अंत तक 90 दिन के बाद क्रेडिट कार्ड के जरिये बकाया कर्ज पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 0.51 प्रतिशत बढ़कर 2.32 प्रतिशत पर पहुंच गया। वहीं संपत्ति के एवज में कर्ज पर चूक 0.34 प्रतिशत बढ़कर 3.96 प्रतिशत पर पहुंच गई।’’

ब्यूरो ने कहा कि क्रेडिट कार्ड के भुगतान में चूक से पता चलता है कि अर्थव्यवस्था में व्यापक सुस्ती है। इसके अलावा महामारी की वजह से लोगों के वेतन में कटौती हुई है और बड़ी संख्या में लोगों का रोजगार भी छिन गया है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि क्रेडिट कार्ड के कर्ज का भुगतान ग्राहकों की भुगतान की प्राथमिकता में निचले स्तर पर होता है। ग्राहक पहले अपने अन्य ऋण खातों का भुगतान करना पसंद करते हैं।

वहीं संपत्ति के बदले ऋण छोटी इकाइयों द्वारा कार्यशील पूंजी की जरूरत को पूरा करने के लिए किया जाता है। कोविड-19 से पहले ही इस खंड में चूक बढ़ रही थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Credit card, 'loan' against property increased 'defaults': report

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे