सभी देशों की सामूहिक प्रगति से सतत समावेशी पुनरुद्धार सुनिश्चित होगा: सीतारमण

By भाषा | Updated: December 9, 2021 17:11 IST2021-12-09T17:11:49+5:302021-12-09T17:11:49+5:30

Collective progress of all countries will ensure sustainable inclusive revival: Sitharaman | सभी देशों की सामूहिक प्रगति से सतत समावेशी पुनरुद्धार सुनिश्चित होगा: सीतारमण

सभी देशों की सामूहिक प्रगति से सतत समावेशी पुनरुद्धार सुनिश्चित होगा: सीतारमण

नयी दिल्ली, नौ दिसंबर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोविड-19 महामारी के प्रकोप से प्रभावित वैश्विक अर्थव्यवस्था के मजबूत, सतत और समावेशी पुनरुद्धार के लिए सभी देशों की सामूहिक प्रगति सुनिश्चित करना जरूरी है।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, इंडोनेशिया की अध्यक्षता में जी20 द्वारा बाली में आयोजित जी20 अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में वीडियो कांफ्रेंस के जरिए हिस्सा लेते हुए वित्त मंत्री ने वैश्विक पुनरुद्धार के लक्ष्य को प्राप्त करने में बहुपक्षवाद और सामूहिक कार्रवाई की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया।

उन्होंने वैश्विक पुनरुद्धार की राह में मदद करने के लिए समावेश, निवेश, नवाचार और संस्थानों के महत्व को भी रेखांकित किया।

वित्त मंत्री ने वैश्विक आर्थिक पुनरुद्धार में सामने आ रहे अंतर को पाटने के लिए टीकों और उपचार के लिए सस्ती और समान पहुंच सुनिश्चित करने के महत्व पर जोर दिया।

उन्होंने इस संदर्भ में कहा कि भारत ने अब तक लोगों को टीकों की 1.25 अरब से अधिक खुराकें दी हैं और 90 से अधिक देशों को 7.2 करोड़ से अधिक खुराक की आपूर्ति की है, जिसमें अनुदान के रूप में प्रदान किए गए टीके शामिल हैं।

सीतारमण ने कहा कि यह समन्वित वैश्विक कार्रवाई के लिए भारत की प्रतिबद्धता को दिखाता है।

वित्त मंत्री ने वृद्धि की राह पर तेज और स्थिर वापसी को सक्षम करने के लिए बुनियादी ढांचे के निवेश में वृद्धि के महत्व पर जोर दिया।

उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि सरकारों के पुनर्निर्माण संबंधी प्रयासों में हरित निवेश महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने जी20 से इस बात पर विचार-विमर्श करने को कहा कि विकासशील देशों को हरित वृद्धि की दिशा में उनके प्रयासों को प्रोत्साहित एवं तेज करने की खातिर जलवायु वित्त और हरित प्रौद्योगिकियां कैसे उपलब्ध करायी जा सकती हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Collective progress of all countries will ensure sustainable inclusive revival: Sitharaman

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे