मुख्य आर्थिक सलाहकार तीन साल के कार्यकाल बाद पठन-पाठन के क्षेत्र में लौटेंगे

By भाषा | Updated: October 8, 2021 22:27 IST2021-10-08T22:27:52+5:302021-10-08T22:27:52+5:30

Chief Economic Advisor will return to the field of education after three years of tenure | मुख्य आर्थिक सलाहकार तीन साल के कार्यकाल बाद पठन-पाठन के क्षेत्र में लौटेंगे

मुख्य आर्थिक सलाहकार तीन साल के कार्यकाल बाद पठन-पाठन के क्षेत्र में लौटेंगे

नयी दिल्ली, आठ अक्टूबर मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) के वी सुब्रमण्यम ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने वित्त मंत्रालय में अपना तीन साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद शिक्षा के क्षेत्र में लौटने का फैसला किया है।

सरकार ने दिसंबर 2018 में आईएसबी हैदराबाद के प्रोफेसर सुब्रमण्यम को सीईए नियुक्त किया था। उन्होंने अरविंद सुब्रमण्यम का स्थान लिया था। अरविंद सुब्रमण्यम ने अपने विस्तारित कार्यकाल से करीब एक साल पहले पद छोड़ दिया था।

सुब्रमण्यम का तीन साल का कार्यकाल दिसंबर में खत्म होने वाला है। उन्होंने पठन-पाठन के क्षेत्र में लौटने का फैसला किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट में उन्हें उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा, ‘‘सुब्रमण्यम के साथ काम करना खुशी की बात है। उनकी अकादमिक प्रतिभा, प्रमुख आर्थिक और नीतिगत मामलों पर अद्वितीय दृष्टिकोण और सुधारवादी जोश उल्लेखनीय हैं।’’

सरकार को ऐसे समय में महत्वपूर्ण पद के लिए एक नए व्यक्ति की तलाश करनी होगी जब अर्थव्यवस्था महामारी के कारण बुरी तरह से प्रभावित है।

नए सीईए के समक्ष एक अन्य महत्वपूर्ण कार्य जनवरी के अंतिम कार्य दिवस पर संसद में पेश किए जाने वाले आर्थिक सरमीक्षा को तैयार करना होगा।

के वी सुब्रमण्यम ने एक बयान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को उनके समर्थन और प्रेरक नेतृत्व के लिए धन्यवाद दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार के रूप में अपना तीन साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद शिक्षा जगत में वापस लौटने का फैसला किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chief Economic Advisor will return to the field of education after three years of tenure

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे