आम बजट पेश किए जाने से पहले बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, 516 अंक चढ़ा सेंसेक्स, रुपए में भी मजबूती

By अनिल शर्मा | Published: February 1, 2023 10:30 AM2023-02-01T10:30:55+5:302023-02-01T10:33:23+5:30

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना पांचवां बजट ऐसे समय में पेश करने वाली हैं, जब अर्थव्यवस्था के सामने वैश्विक आघातों से निपटने और घरेलू जरूरतों को पूरा करने की मुश्किल चुनौती है।

budget 2023 stock market opened with gains Sensex climbed 516 points Nifty opened with 153 points | आम बजट पेश किए जाने से पहले बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, 516 अंक चढ़ा सेंसेक्स, रुपए में भी मजबूती

आम बजट पेश किए जाने से पहले बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, 516 अंक चढ़ा सेंसेक्स, रुपए में भी मजबूती

Highlightsशुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 516.97 अंक के उछाल के साथ 60,066.87 अंक के साथ खुला। निफ्टी 153.15 अंक की बढ़त के साथ 17,815.30 अंक पर कारोबार कर रहा है। शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपए में मजबूती देखी गई।

मुंबईः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में बजट 2023-24 पेश किए जाने से पहले निवेशकों के सतर्क रुख अपनाने से बुधवार घरेलू शेयर बाजारों में तेजी देखी गई। वहीं शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपए में मजबूती देखी गई। 10 पैसे मजबूत होकर बुधवार रुपया 81.78 पर पहुंच चुका है।

 शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 516.97 अंक के उछाल के साथ 60,066.87 अंक पर आया वहीं निफ्टी 153.15 अंक की बढ़त के साथ 17,815.30 अंक पर कारोबार कर रहा है। सीतारमण बुधवार को 11 बजे से संसद में बजट पेश करेंगी जो पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट होगा।

गौरतलब है कि मंगलवार को भी शेयर बाजारों में मामूली तेजी देखी गई थी। मंगलवार बीएसई सेंसेक्स 49 अंक की बढ़त पर रहा। उतार-चढ़ाव से भरे कारोबार के अंतिम घंटे में लिवाली से 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 49.49 अंक यानी 0.08 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,549.90 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 59,787.63 अंक के उच्चस्तर तक गया और 59,104.59 अंक के निचले स्तर तक आया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी भी 13.20 अंक यानी 0.07 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 17,662.15 अंक पर बंद हुआ।

 2023-24 का बजट पेश करने के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के सामने राजकोषीय सूझबूझ दिखाने के साथ करों में कटौती एवं सामाजिक सुरक्षा बढ़ाने जैसी अपेक्षाओं के बीच संतुलन साधने की चुनौती होगी। अगले साल होने वाले आम चुनाव के पहले के इस अंतिम पूर्ण बजट के जरिये सरकार लोगों की अपेक्षाओं पर भी खरा उतरने की कोशिश कर सकती है। इसके लिए सार्वजनिक व्यय में बढ़ोतरी का तरीका अपनाया जा सकता है। सीतारमण अपना पांचवां बजट ऐसे समय में पेश करने वाली हैं, जब अर्थव्यवस्था के सामने वैश्विक आघातों से निपटने और घरेलू जरूरतों को पूरा करने की मुश्किल चुनौती है।

 

 

Web Title: budget 2023 stock market opened with gains Sensex climbed 516 points Nifty opened with 153 points

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे