बीएसई ने मई में निवेशकों की 354 शिकायतों का निपटान किया

By भाषा | Updated: June 2, 2021 22:02 IST2021-06-02T22:02:11+5:302021-06-02T22:02:11+5:30

BSE settles 354 investor complaints in May | बीएसई ने मई में निवेशकों की 354 शिकायतों का निपटान किया

बीएसई ने मई में निवेशकों की 354 शिकायतों का निपटान किया

नयी दिल्ली दो जून प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज बीएसई ने बुधवार को कहा कि उसने मई में 154 सूचीबद्ध कंपनियों के खिलाफ निवेशकों की 354 शिकायतों का निपटान किया।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) ने कहा कि 15 निलंबित कंपनियों और अन्य सक्रिय कंपनियों के खिलाफ 339 शिकायतें निपटाई है। निपटान की गई शिकायतों में पिछली अवधि की शिकायतें भी शामिल हैं।

बीएसई ने कहा कि उसे महीने में 91 कंपनियों के खिलाफ 135 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 126 बाजार में सक्रिय कंपनियां है जबकि नौ कंपनियां निलंबित हैं।

उसने कहा कि उसे निवेशकों से धन, इक्विटी शेयरों, ऋण प्रतिभूतियों की प्राप्ति न होना और कॉर्पोरेट लाभ प्राप्त न होना जैसी शिकायतें मिली।

बीएसई के अनुसार निवेशकों की सबसे अधिक शिकायतों वाली कंपनियों में इनसेप्टम एंटरप्राइजेज लिमिटेड, जे.के. फार्माकेम लिमिटेड, गुजरात पर्सटॉर्प इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, गुजरात नर्मदा फ्लाईएश कंपनी लिमिटेड, टीम लेबोरेटरीज लिमिटेड, गुजरात मेडिटेक लिमिटेड, ब्लेज़ोन मार्बल्स लिमिटेड, सप्तक केम एंड बिजनेस लिमिटेड, नेगोटियम इंटरनेशनल ट्रेड लिमिटेड, ग्लोबल सिक्योरिटीज लिमिटेड शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BSE settles 354 investor complaints in May

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे