बीएसई ने 3,000 अरब डॉलर की संपत्ति बनाने में देश की मदद की: चौहान

By भाषा | Updated: July 9, 2021 16:44 IST2021-07-09T16:44:40+5:302021-07-09T16:44:40+5:30

BSE has helped the nation to build wealth worth $3,000 billion: Chouhan | बीएसई ने 3,000 अरब डॉलर की संपत्ति बनाने में देश की मदद की: चौहान

बीएसई ने 3,000 अरब डॉलर की संपत्ति बनाने में देश की मदद की: चौहान

नयी दिल्ली, नौ जुलाई बीएसई के प्रमुख आशीषकुमार चौहान ने शुक्रवार को कहा कि देश के इस शीर्ष शेयर बाजार ने निवेश के लिए उत्प्रेरक के रूप में काम किया है और 1875 में स्थापित होने के बाद से 3,000 अरब डॉलर की संपत्ति सृजित करने में मदेश की मदद की है।

उन्होंने कहा कि वर्षों से एक्सचेंज निवेशक समुदाय के बीच भरोसा पैदा करने में सक्षम रहा है, जिससे आने वाले समय में भारत को दोहरे अंकों की वार्षिक वृद्धि हासिल करने में मदद मिलेगी।

बीएसई, जिसे पहले बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज कहा जाता था, छह माइक्रोसेकंड की गति के साथ लेन-देन निपटाने वाला दुनिया का सबसे तेज शेयर बाजार है।

चौहान ने शेयर बाजार के 147वें स्थापना दिवस के अवसर पर कहा, ‘‘बीएसई ने अपनी स्थापना के 147 वर्षों में पूरे भारत में निवेश और संपत्ति सृजन के लिए उत्प्रेरक का काम किया है।’’

उन्होंने आगे कहा कि बीएसई के प्रयासों की सफलता 7.2 करोड़ से अधिक निवेशक खातों, 4700 से अधिक सूचीबद्ध कंपनियों और 3,000 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक के इक्विटी बाजार पूंजीकरण में देखी जा सकती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BSE has helped the nation to build wealth worth $3,000 billion: Chouhan

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे