मुंबई में आवासीय परियोजना में 5,500 करोड़ रुपये निवेश करेगी बिड़ला एस्टेट्स

By भाषा | Updated: December 1, 2021 22:44 IST2021-12-01T22:44:19+5:302021-12-01T22:44:19+5:30

Birla Estates to invest Rs 5,500 crore in housing project in Mumbai | मुंबई में आवासीय परियोजना में 5,500 करोड़ रुपये निवेश करेगी बिड़ला एस्टेट्स

मुंबई में आवासीय परियोजना में 5,500 करोड़ रुपये निवेश करेगी बिड़ला एस्टेट्स

नयी दिल्ली, एक दिसंबर रियल एस्टेट कंपनी बिड़ला एस्टेट्स प्राइवेट लिमिटेड दक्षिण मुंबई में एक लग्जरी आवासीय परियोजना के विकास पर 5,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के टी जितेंद्रन ने कहा कि आवासीय संपत्तियों की बढ़ती मांग के बीच हम यह निवेश करने जा रहे हैं।

बी के बिड़ला समूह की सेंचुरी टेक्सटाइल्स एंड इंडस्ट्रीज की 100 प्रतिशत पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी बिड़ला एस्टेट्स ने 14 एकड़ में कुल 1,200 आवासीय इकाइयों वाली लग्जरी परियोजना का विकास शुरू कर दिया है। यह परियोजना ‘बिड़ला नियारा’ दक्षिण मुंबई के वर्ली में विकसित की जा रही है।

जितेंद्रन ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘वर्ली में हमारे पास लगभग 30 एकड़ जमीन का टुकड़ा है जहां हम एकीकृत विकास की योजना बना रहे हैं। हम 14 एकड़ भूमि पर अपनी प्रमुख परियोजना बिड़ला नियारा शुरू कर रहे हैं। इसका विकास अगले 7-8 वर्ष में होगा।’’

उन्होंने कहा कि कंपनी की योजना 14 एकड़ की इस परियोजना के विभिन्न चरणों में 25 लाख वर्ग फुट आवास, 10 लाख वर्ग फुट कार्यालय स्थल और 1,00,000 वर्ग फुट हाई स्ट्रीट खुदरा क्षेत्र का विकास करने की है।

निवेश के बारे में पूछे जाने पर जितेंद्रन ने कहा, ‘‘जमीन को छोड़कर कुल परियोजना लागत, 5,500 करोड़ रुपये बैठेगी।’’

उन्होंने कहा कि पहले आवासीय टावर में अपार्टमेंट की कीमत चार करोड़ रुपये से 60-70 करोड़ रुपये होगी। ‘‘हम इस 14 एकड़ परियोजना से 10,500 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग की उम्मीद कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Birla Estates to invest Rs 5,500 crore in housing project in Mumbai

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे