भारती एयरटेल, ICICI, SBI ने इस हफ्ते खूब बनाया मुनाफा, टॉप 10 कंपनियों की कुल बाजार पूंजी बढ़कर हुई 71,301.34 करोड़ रुपए
By आकाश चौरसिया | Published: March 10, 2024 05:16 PM2024-03-10T17:16:08+5:302024-03-10T17:23:39+5:30
एक अभूतपूर्व सफलता हासिल करते हुए बीएसई बेंचमार्क पिछले सप्ताह 374.04 अंक या 0.50 फीसद चढ़ गया, जिसने नए रिकॉर्ड बनाए। लेकिन, महाशिवरात्रि उत्सव की वजह से शुक्रवार को बाजार बंद रहा था। 30 अंकों वाले बीएसई सेंसेक्स गुरुवार को करीब 74,119.39 पर बंद हुआ।
Share Bazaar: बीते हफ्ते में टॉप 10 कंपनियों ने कुल बाजार पूंजी 71,301.34 करोड़ रुपए जुटाए हैं। इन कंपनियों की मार्केट वैल्यू में भारती एयरटेल का नाम सबसे ऊपर है क्योंकि कंपनी ने सबसे ज्यादा मार्केट में पूंजी बनाई है। एक अभूतपूर्व सफलता हासिल करते हुए बीएसई बेंचमार्क पिछले सप्ताह 374.04 अंक या 0.50 फीसद चढ़ गया, जिसने नए रिकॉर्ड बनाए। लेकिन, महाशिवरात्रि उत्सव की वजह से शुक्रवार को बाजार बंद रहा था। 30 अंकों वाले बीएसई सेंसेक्स गुरुवार को करीब 74,119.39 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी ने भी उछाल लगाते हुए करीब 22,493 पर बढ़त बनाई थी।
अब जानिए उन 10 बड़ी कंपनियों के बारे में
मार्केट में टाटा कंस्लटेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनीलिवर और आईटीसी, जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज़, इंफोसिस और एलआईसी को मार्केट में थोड़ा झटका लगा।
भारती एयरटेल
भारती एयरटेल ने मार्केट में 38,726.67 करोड़ रुपए की बड़ी छलांग लगाते हुए कंपनी का कुल व्यापार 6,77,448.44 करोड़ रुपए पर पहुंचा दिया है, जबकि स्टटे बैंक ऑफ इंडिया ने भी 13,476.16 करोड़ रुपए की बढ़त बनाते हुए करीब कुल बाजार पूंजी 7,03,393.29 करोड़ रुपए दर्ज की।
एचडीएफसी बैंक
एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन 12,243.35 करोड़ रुपए बढ़कर 10,98,707.88 करोड़ रुपए तक पहुंच गया, और आईसीआईसीआई बैंक का मूल्यांकन 3,099.76 करोड़ रुपए बढ़कर 7,63,581.30 करोड़ रुपए हो गया।
आईटीसी
आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 1,469.81 करोड़ रुपए बढ़कर 5,15,921.57 करोड़ रुपए हो गया, और टीसीएस 1,157.79 करोड़ रुपए बढ़कर 14,87,070.15 करोड़ रुपए हो गया।
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सबसे मूल्यवान कंपनियों में शीर्ष पर अपनी स्थिति बरकरार रखी है, इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, भारती एयरटेल, इंफोसिस, एलआईसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी हैं।
हिंदुस्तान यूनिलीवर
हिंदुस्तान यूनिलीवर का मूल्यांकन 1,127.8 करोड़ रुपए बढ़कर 5,68,753.81 करोड़ रुपए हुआ। हालांकि, इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 15,875.81 करोड़ रुपए घटकर 6,71,121.34 करोड़ रुपए हो गया, और रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 15,391.94 करोड़ रुपए की गिरावट के साथ 20,01,358.50 करोड़ रुपए तक पहुंच गया।