भारती एयरटेल ने ईएसजी के लिए बनाई निदेशकों की समिति

By भाषा | Updated: November 15, 2021 18:56 IST2021-11-15T18:56:16+5:302021-11-15T18:56:16+5:30

Bharti Airtel forms committee of directors for ESG | भारती एयरटेल ने ईएसजी के लिए बनाई निदेशकों की समिति

भारती एयरटेल ने ईएसजी के लिए बनाई निदेशकों की समिति

नयी दिल्ली, 15 नवंबर दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने निदेशकों की एक समिति बनाई है जो कंपनी के पर्यावरणीय, संवहनीयता एवं शासन (ईएसजी) एजेंडा पर ध्यान केंद्रित करेगी।

कंपनी ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि निदेशक मंडल में शामिल अग्रणी स्वतंत्र निदेशक मनीष केजरीवाल को ईएसजी समिति का प्रमुख बनाया गया है। इसके अलावा डी के मित्तल, निसाबा गोदरेज, राकेश भारती मित्तल और गोपाल विट्टल भी इस समिति में शामिल हैं।

एयरटेल के मुताबिक, यह समिति ईएसजी लक्ष्यों को हासिल करने की दिशा में कंपनी को रणनीतिक मार्गदर्शन देने के साथ उसकी निगरानी करेगी। यह जलवायु परिवर्तन की वजह से पैदा होने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए उठाए जाने वाले कदमों की भी रूपरेखा बताएगी।

कंपनी के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने कहा कि कंपनियों को अपना ईएसजी एजेंडा को दुरुस्त करने की जरूरत है ताकि वे जलवायु परिवर्तन से निपटने के वैश्विक प्रयासों का हिस्सा बन सकें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bharti Airtel forms committee of directors for ESG

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे