बेयर ने गुजरात में ऑक्सीजन संयत्र स्थापित किया

By भाषा | Updated: May 21, 2021 22:15 IST2021-05-21T22:15:08+5:302021-05-21T22:15:08+5:30

Bayer sets up oxygen plant in Gujarat | बेयर ने गुजरात में ऑक्सीजन संयत्र स्थापित किया

बेयर ने गुजरात में ऑक्सीजन संयत्र स्थापित किया

मुंबई 21 मई दवा और कृषि रसायन निर्माता कंपनी बेयर ने शुक्रवार को कहा कि उसने गुजरात के वापी में एक अस्पताल में ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित किया है। यह संयंत्र 35 घन मीटर प्रति घंटा की क्षमता से ऑक्सीजन का उत्पादन करेगा।

बेयर ने एक बयान में कहा कि संयंत्र को आधिकारिक तौर पर एलजी रोटरी अस्पताल में शुक्रवार को शुरु कर दिया गया। यह एक दिन में 1.18 टन ऑक्सीजन का उत्पादन करेगा। साथ ही प्लांट में दो किलोलीटर की क्षमता वाला ऑक्सीजन स्टोरेज टैंक होगा।

बेयर वापी के निदेशक नरेंद्र शाह ने कहा, ‘‘यह ऑक्सीजन प्लांट वापी और पड़ोसी शहरों में मरीजों को स्वास्थ्य और जीवन की सुरक्षा प्रदान करने के लिए एक छोटा सा कदम है। कंपनी कर्मचारियों, हितधारकों और स्थानीय समुदायों को कोरोना महामारी के प्रभावों से लड़ने में समर्थन देने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bayer sets up oxygen plant in Gujarat

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे