लगातार कई दिनों तक बैंक रहेंगे बंद, आज ही निपटा लें अपने सारे जरूरी काम

By स्वाति सिंह | Published: November 6, 2018 12:50 PM2018-11-06T12:50:24+5:302018-11-06T12:50:24+5:30

बिहार और मध्य प्रदेश में 7 नवंबर को दिवाली के कारण बैंक बंद हैं।  इसके अलावा 10 नवंबर को दूसरे शनिवार और 11 नवंबर को रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे।

Bank will be closed for several consecutive days, settle today, all your necessary work | लगातार कई दिनों तक बैंक रहेंगे बंद, आज ही निपटा लें अपने सारे जरूरी काम

लगातार कई दिनों तक बैंक रहेंगे बंद, आज ही निपटा लें अपने सारे जरूरी काम

त्योहारों के इस सीजन में बैंक कई दिनों तक बंद रहेंगे। ऐसे में बैंक संबधी अपने सभी काम आज ही निपटा लें। इसके साथ ही एटीएम से भी जरूरत के हिसाब से पैसे निकाल लें क्योंकि बैंक के बंद होने से कैश की किल्लत रहेगी। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कैलेंडर के मुताबिक अलग-अलग राज्यों में त्योहारों के आधार पर बैंक बंद रहेंगे।  

उत्तर प्रदेश में 5 दिन तक रहेंगे बैंक बंद

प्रदेश में बैंकों की छुट्टी 7 नवंबर से शुरू हो रही है।  यहां 7 को दिवाली के उपलक्ष में बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 8 नवंबर को गोवर्धन पूजा, 9 नवंबर को भाईदूज के चलते बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद फिर 10 नवंबर को महीने का दूसरा शनिवार और 11 नवंबर को रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे।  वहीं, इसके तुरंत बाद ही 21 नवंबर को ईद-ए-मिलाद के कारण छुट्टी होगी और इसके बाद 23 नवंबर को गुरु नानक जयंती, 24 चौथा शनिवार और 25 रविवार की छुट्टी रहेगी।

इन राज्यों में भी कई दिन बैंक रहेंगे बंद

बिहार और मध्य प्रदेश में 7 नवंबर को दिवाली के कारण बैंक बंद हैं।  इसके अलावा 10 नवंबर को दूसरे शनिवार और 11 नवंबर को रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद बिहार में एक दिन बैंक खुलेगा। इसके बाद फिर छठ पूजा के कारण 13 और 14 नवंबर को बैंक बंद रहेंगे। 

उधर, मध्य प्रदेश में ईद-ए-मिलाद के चलते में 21 नवंबर को बैंकों में छुट्टी रहेगी। राजस्थान और महाराष्ट्र में 7, 8, 10 और 11 नवंबर को बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा महाराष्ट्र में 21 नवंबर को बैंकों की छुट्टी रहेगी।  राजस्थान और महाराष्ट्र में 23, 24, 25 नवंबर को बैंक बंद रहेंगे।

Web Title: Bank will be closed for several consecutive days, settle today, all your necessary work

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे