Bangladesh Protest News Live Updates: बांग्लादेश में तख्तापलट और हिंसा, एअर इंडिया, इंडिगो और विस्तारा ने उड़ानें रद्द कीं, पैसेजर परेशान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 6, 2024 05:57 PM2024-08-06T17:57:41+5:302024-08-06T17:59:48+5:30

Bangladesh Protest News Live Updates: बांग्लादेश की राजधानी के लिए शाम की उड़ान संचालित की जाएगी या नहीं।

Bangladesh Protest News Live Updates Coup and violence Air India, IndiGo and Vistara cancel flights to Dhaka see video | Bangladesh Protest News Live Updates: बांग्लादेश में तख्तापलट और हिंसा, एअर इंडिया, इंडिगो और विस्तारा ने उड़ानें रद्द कीं, पैसेजर परेशान

file photo

HighlightsBangladesh Protest News Live Updates: बताया जा रहा है कि लंदन जाने की योजना है।Bangladesh Protest News Live Updates: एअर इंडिया दिल्ली से ढाका के बीच रोज दो उड़ानें संचालित करती है।Bangladesh Protest News Live Updates: उड़ानों के निर्धारित परिचालन को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है।

Bangladesh Protest News Live Updates: एअर इंडिया ने बांग्लादेश में बड़े पैमाने पर सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच मंगलवार को दिल्ली से ढाका के लिए अपनी सुबह की उड़ान रद्द कर दी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि इंडिगो और विस्तारा ने बांग्लादेश की राजधानी के लिए मंगलवार की अपनी सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं। विस्तारा मुंबई से ढाका के लिए दैनिक उड़ानों का संचालन करती है। कंपनी दिल्ली से ढाका के बीच तीन साप्ताहिक उड़ान सेवाएं भी उपलब्ध कराती है। एअर इंडिया के एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि कंपनी ने ढाका के लिए अपनी सुबह की उड़ान रद्द कर दी है और वह दिन में फैसला लेगी कि बांग्लादेश की राजधानी के लिए शाम की उड़ान संचालित की जाएगी या नहीं।

समयसारिणी के अनुसार, एअर इंडिया दिल्ली से ढाका के बीच रोज दो उड़ानें संचालित करती है। एअर इंडिया ने सोमवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा था, “बांग्लादेश में उभरती स्थिति को देखते हुए, हमने ढाका जाने और वहां से आने वाली अपनी उड़ानों के निर्धारित परिचालन को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है।”

उसने कहा था, “हम स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं और ढाका से आने-जाने के लिए कन्फर्म टिकट वाले अपने यात्रियों को सहायता प्रदान कर रहे हैं, जिसमें पुनर्निर्धारण और रद्दीकरण शुल्क पर एकमुश्त छूट शामिल है।” कंपनी ने कहा था, “यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”

बांग्लादेश में आरक्षण विरोधी हिंसक प्रदर्शनों के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना के अचानक इस्तीफा देने और देश छोड़कर जाने से वहां अराजकता की स्थिति पैदा हो गई है। हसीना सोमवार रात बांग्लादेशी वायुसेना के एक सी-130 जे सैन्य विमान से भारत पहुंचीं। बताया जा रहा है कि उनकी लंदन जाने की योजना है।

Web Title: Bangladesh Protest News Live Updates Coup and violence Air India, IndiGo and Vistara cancel flights to Dhaka see video

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे