जनता को महंगाई से राहत नहीं, अगस्त में बढ़कर 7 प्रतिशत हुई खुदरा मुद्रास्फीति

By मनाली रस्तोगी | Published: September 12, 2022 06:54 PM2022-09-12T18:54:26+5:302022-09-12T18:56:13+5:30

जुलाई 2022 में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक द्वारा मापी गई औद्योगिक गतिविधि में 2.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई; जुलाई 2021 में इसमें 11.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

August retail inflation quickens to 7 percentखुदरा महंगाई दर अगस्त महीने में बढ़कर सात प्रतिशत पर पहुंच गई। दरअसल, खाने का सामान महंगा होने से ऐसा हुआ। सोमवार को जारी सरकारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। एक महीने पहले जुलाई में यह 6 on higher food prices | जनता को महंगाई से राहत नहीं, अगस्त में बढ़कर 7 प्रतिशत हुई खुदरा मुद्रास्फीति

जनता को महंगाई से राहत नहीं, अगस्त में बढ़कर 7 प्रतिशत हुई खुदरा मुद्रास्फीति

Highlightsसरकार ने आरबीआई को खुदरा मुद्रास्फीति दो प्रतिशत से छह प्रतिशत के बीच रखने की जिम्मेदारी दी हुई है।खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर अगस्त में 7.62 प्रतिशत रही जो जुलाई में 6.69 प्रतिशत थी।अगस्त 2022 के दौरान ग्रामीण मुद्रास्फीति 7.2 प्रतिशत बढ़ी, जबकि शहरी क्षेत्रों में कीमतों में 6.72 प्रतिशत की वृद्धि हुई। 

नई दिल्ली: खुदरा महंगाई दर अगस्त महीने में बढ़कर सात प्रतिशत पर पहुंच गई। दरअसल, खाने का सामान महंगा होने से ऐसा हुआ। सोमवार को जारी सरकारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। एक महीने पहले जुलाई में यह 6.71 प्रतिशत थी। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति लगातार आठवें महीने रिजर्व के संतोषजनक स्तर की ऊपरी सीमा से ऊंची बनी हुई है। 

सरकार ने आरबीआई को खुदरा मुद्रास्फीति दो प्रतिशत से छह प्रतिशत के बीच रखने की जिम्मेदारी दी हुई है। आंकड़ों के अनुसार, खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर अगस्त में 7.62 प्रतिशत रही जो जुलाई में 6.69 प्रतिशत थी। वहीं पिछले साल अगस्त में यह 3.11 प्रतिशत थी। अगस्त 2022 के दौरान ग्रामीण मुद्रास्फीति 7.2 प्रतिशत बढ़ी, जबकि शहरी क्षेत्रों में कीमतों में 6.72 प्रतिशत की वृद्धि हुई। 

क्रमिक रूप से हेडलाइन मुद्रास्फीति वृद्धि 0.52 प्रतिशत दर्ज की गई थी। जुलाई 2022 में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक द्वारा मापी गई औद्योगिक गतिविधि में 2.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई; जुलाई 2021 में इसमें 11.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, जुलाई 2022 में विनिर्माण में 3.2 प्रतिशत, खनन में 3.3 प्रतिशत, जबकि महीने के दौरान बिजली उत्पादन में 2.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: August retail inflation quickens to 7 percentखुदरा महंगाई दर अगस्त महीने में बढ़कर सात प्रतिशत पर पहुंच गई। दरअसल, खाने का सामान महंगा होने से ऐसा हुआ। सोमवार को जारी सरकारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। एक महीने पहले जुलाई में यह 6 on higher food prices

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे