ऑडी ने भारत में नयी क्यू5 एसयूवी की बुकिंग शुरू की
By भाषा | Updated: October 19, 2021 10:19 IST2021-10-19T10:19:40+5:302021-10-19T10:19:40+5:30

ऑडी ने भारत में नयी क्यू5 एसयूवी की बुकिंग शुरू की
नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर जर्मनी की लक्जरी कार विनिर्माता ऑडी ने मंगलवार को भारत में अपनी आगामी नयी क्यू5 एसयूवी की बुकिंग शुरू कर दी।
नयी क्यू5 एसयूवी को भारत में अगले महीने पेश किया जाएगा।
ऑडी इंडिया ने एक बयान में कहा कि क्यू5 के नए संस्करण को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या उसके किसी भी डीलरशिप के माध्यम से ऑनलाइन दो लाख रुपये के भुगतान के साथ बुक किया जा सकता है।
ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, ‘‘हम आज भारत में ऑडी क्यू5 की बुकिंग शुरू कर रहे हैं। यह 2021 में हमारी 9वीं उत्पाद पेशकश होगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।