एथर एनर्जी अपने पहले उत्पाद एथर450 को बंद करेगी, 450 एक्स, 450 प्लस से बदलेगी

By भाषा | Updated: November 28, 2020 15:49 IST2020-11-28T15:49:52+5:302020-11-28T15:49:52+5:30

Ather Energy will discontinue its first product, the Ather 450, replace the 450X, 450 Plus | एथर एनर्जी अपने पहले उत्पाद एथर450 को बंद करेगी, 450 एक्स, 450 प्लस से बदलेगी

एथर एनर्जी अपने पहले उत्पाद एथर450 को बंद करेगी, 450 एक्स, 450 प्लस से बदलेगी

नयी दिल्ली, 28 नवंबर इलेक्ट्रिक दोपहिया स्टार्टअप एथर एनर्जी ने अपने पहले उत्पाद एथर 450 को बंद करने का फैसला किया है।

कंपनी ने कहा कि वह एथर 450 को 450 एक्स और 450 प्लस से बदलने जा रही है। इनका निर्माण भी इसी मंच पर किया गया है। साथ ही इन मॉडलों की हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर क्षमताओं को बेहतर किया गया है।

कंपनी ने एथर 450 को 2018 में पेश किया था।

कंपनी ने बयान में कहा कि वह बेंगलुरु और चेन्नई दोनों जगह 28 नवंबर से एथर 450 की बिक्री बंद करने जा रही है।

बयान में कहा गया है कि इससे एथर एनर्जी का पहला चरण पूरा हो जाएगा। अब कंपनी श्रृंखला डी वित्तपोषण के जरिये वृद्धि के नए चरण में प्रवेश करेगी।

एथर एनर्जी के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) तरुण मेहता ने कहा, ‘‘हमारा पहला मॉडल एथर 450 चार साल तक लगातार शोध एवं विकास का नतीजा था। एथर 450 के डिजाइन और अन्य खूबियों से मिले अनुभव तथा वाहन मालिकों से मिली प्रतिक्रिया की मदद से हमने एथर 450 एक्स और एथर 450 प्लस को आकार दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ather Energy will discontinue its first product, the Ather 450, replace the 450X, 450 Plus

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे