अरुणाल प्रदेश ने 2021 को ‘शिक्षा वर्ष’ घोषित किया, 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

By भाषा | Updated: March 5, 2021 23:14 IST2021-03-05T23:14:51+5:302021-03-05T23:14:51+5:30

Arunal Pradesh declares 2021 as 'Year of Education', will invest Rs 1,000 crore | अरुणाल प्रदेश ने 2021 को ‘शिक्षा वर्ष’ घोषित किया, 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

अरुणाल प्रदेश ने 2021 को ‘शिक्षा वर्ष’ घोषित किया, 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

ईटानगर, पांच मार्च अरुणाचल प्रदेश सरकार ने 2021 को ‘शिक्षा के वर्ष’ के रूप में समर्पित किया है। मुख्यमंत्री प्रेमा खांडू ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार की योजना शिक्षा क्षेत्र में 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की है।

बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए खांडू ने विधानसभा को बताया कि उनकी सरकार शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए ‘मिशन शिक्षा’ शुरू करेगी। इसे अगले दो साल के दौरान शुरू किया जाएगा। इसमें मुख्य रूप से स्कूलों के बुनियादी ढांचे में सुधार, सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी और डिजिटल पहल के जरिये प्रौद्योगिकी हस्तक्षेप पर ध्यान दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पहले हमारे यहां स्कूलों की संख्या सीमित थी। आज यह 3,000 से अधिक हो गई है। लेकिन इनमें गुणवत्ता वाली शिक्षा का अभाव है।

बाद में सदन ने 2021-22 के बजट को ध्वनिमत से पारित कर दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Arunal Pradesh declares 2021 as 'Year of Education', will invest Rs 1,000 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे