खुशखबरी! दुनिया की बड़ी टेक कंपनियों में छंटनी के बीच एप्पल ने लाई भारतीयों के लिए राहत की खबर, जानें क्या है मामला

By आजाद खान | Published: January 8, 2023 07:43 PM2023-01-08T19:43:13+5:302023-01-08T20:00:09+5:30

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी के करियर पेज पर भर्ती के लिए 100 से ज्यादा रिजल्ट शो कर रहे है। यही नहीं कंपनी ने देश के कई शहरों में यह भर्तियां शुरू की है।

Apple brought relief news for Indians amidst layoffs world big tech companies start huge number hiring in india | खुशखबरी! दुनिया की बड़ी टेक कंपनियों में छंटनी के बीच एप्पल ने लाई भारतीयों के लिए राहत की खबर, जानें क्या है मामला

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsटेक कंपनी एप्पल ने भारतीयों के लिए बहुत बड़ी राहत की खबर लाई है। रिपोर्ट के अनुसार, छंटनी के इस दौर में कंपनी ने अपने यहां भारी भर्ती की प्रक्रिया शुरू की है। ऐसे में देश के कई शहरों में कंपनी ने जॉब पोस्ट किए है और यह भर्ती हर क्षेत्र में होगी।

नई दिल्ली: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टेक कंपनी एप्पल (Apple Inc) भारत में भारी मात्रा में रिटेल स्टोर (Retail Stores) खोलने जा रही है जिसके लिए कर्मचारियों की भर्ती भी शुरू कर दी है। खबर है कि कंपनी ने शनिवार को भारत के कई शहरों में नौकरी के विज्ञापन दिए है और इस विज्ञापन में हर तरह के पद से जुड़े पोस्ट किए गए है। 

आपको बता दें कि एक तरफ जहां दुनिया की बड़ी कंपनियां जैसे फेसबुक, ट्विटर और अमेजन ने अपने यहां छंटनी शुरू की है और कर्मचारियों को निकालना शुरू कर दिया है। वहीं दूसरी ओर एप्पल ने भारत में भर्ती कर यहां के लोगों को रोजगार का मौका दिया है। 

क्या है पूरा मामला

फाइनेंशियल टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी भारत में रिटेल स्टोर खोलना चाह रही है और ऐसे में वह इस पोस्ट के लिए भर्ती शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 
कंपनी ने शनिवार को भारत के कई शहरों में अपने बेवसाइट के करियर पेज पर कई तरह के पद को पोस्ट किया है। 

एपल की वेबसाइट के अनुसार, कंपनी के बेवसाइट के करियर पेज पर 100 से ज्यादा रिजल्ट दिख रहे है। इस रिजल्ट में कई पद जैसे बिजनेस एक्सपर्ट, ‘जीनियस’, ऑपरेशंस एक्सपर्ट और टेक्नीकल स्पेशिलिस्ट के भर्ती के लिए जॉब पोस्ट किए गए है। इस रिजल्ट में देश के कई शहर जैसे दिल्ली, मुंबई आदि में भर्ती के लिए जॉब पोस्ट किए गए है। हालांकि एप्पल ने इस पर अभी भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। 

बहुत दिनों से चल रही थी तैयारी

आपको बता दें कि कंपनी काफी लंबे समय से भारत में फिजिकल रिटेल स्टोर खोलने की तैयारी कर रही थी। ऐसे में इसी तैयारी का यह नतीजा है कि कंपनी भारी संख्या में भर्ती शुरू की है। कंपनी ने यहां फिजिकल रिटेल स्टोर खोलना इसलिए चाहा है क्योंकि भारत स्मार्टफोन के बाजार में सबसे तेजी से ग्रो कर रहा है और ऐसे में कंपनी यह मौका गंवाना नहीं चाहती है। 

इसके अलावा चीन में बढ़ते कोरोना के मामलों ने भी एप्पल को भारत की ओर रूख करने पर मजबूर किया है जिससे भारत को एप्पल के फोन प्रोडक्शन में भी मदद मिल रही है। 
 

Web Title: Apple brought relief news for Indians amidst layoffs world big tech companies start huge number hiring in india

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे