अपोलो टायर्स अपने टायरों के दाम तीन से पांच प्रतिशत बढ़ाएगी

By भाषा | Updated: November 15, 2021 18:55 IST2021-11-15T18:55:32+5:302021-11-15T18:55:32+5:30

Apollo Tires will increase the price of its tires by three to five percent | अपोलो टायर्स अपने टायरों के दाम तीन से पांच प्रतिशत बढ़ाएगी

अपोलो टायर्स अपने टायरों के दाम तीन से पांच प्रतिशत बढ़ाएगी

नयी दिल्ली, 15 नवंबर प्रमुख टायर निर्माता कंपनी अपोलो टायर्स जिंस कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में घरेलू बाजार में अपने टायरों के दाम तीन से पांच प्रतिशत बढ़ाने जा रही है।

अपोलो टायर्स के वाइस चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक नीरज कंवर ने सोमवार को विश्लेषकों से कहा कि सितंबर तक कंपनी ने टायरों के दाम औसतन नौ प्रतिशत बढ़ाए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इस तिमाही (अक्टूबर और नवंबर) में भी हम कीमतों में तीन से पांच प्रतिशत की वृद्धि करेंगे।’’

चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में अपोलो टायर्स का एकल शुद्ध लाभ 59 प्रतिशत घटकर 89.65 करोड़ रुपये रह गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 216.24 करोड़ रुपये रहा था।

एकल आधार पर दूसरी तिमाही में कंपनी की परिचालन आय बढ़कर 3,649.71 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 2,911.57 करोड़ रुपये थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Apollo Tires will increase the price of its tires by three to five percent

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे