Amul Milk Price Cut: राहत की खबर?, 24 जनवरी से अमूल दूध के दाम कम, इतना सस्ता, देखें रेट लिस्ट

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 24, 2025 04:21 PM2025-01-24T16:21:02+5:302025-01-24T16:25:42+5:30

Amul Milk Price Cut: अमूल ने अपने गोल्ड, ताज़ा और टी स्पेशल दूध के 1-लीटर पैक की कीमत में 1 रुपये की कटौती की है।

Amul Milk Price Cut reduced price Re 1 in Amul Gold, Amul Taza and Amul Tea Special 1 kg pack Prices by INR 1 per Litre Across India | Amul Milk Price Cut: राहत की खबर?, 24 जनवरी से अमूल दूध के दाम कम, इतना सस्ता, देखें रेट लिस्ट

Amul Milk Price Cut

HighlightsAmul Milk Price Cut: जून 2024 में अमूल ने दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। Amul Milk Price Cut: अमूल टी स्पेशल दूध के एक लीटर पाउच की कीमत 62 रुपये से घटकर 61 रुपये हो जाएगी।Amul Milk Price Cut: अमूल ताज़ा दूध की दर 54 रुपये प्रति लीटर से घटकर 53 रुपये हो जाएगी।

Amul Milk Price Cut: नए साल में पहली राहत भरी खबर है। गुजरात सहकारी दूध विपणन महासंघ के प्रबंध निदेशक जयेन मेहता ने कहा कि अमूल ने अमूल गोल्ड, अमूल ताज़ा और अमूल चाय स्पेशल 1 किलो पैक में दूध की कीमत 1 रुपये कम कर दी है। अमूल ने लंबे समय तक कीमतों में बढ़ोतरी के बाद उपभोक्ताओं को राहत देते हुए देश भर में दूध की कीमतों में 1 रुपये प्रति लीटर की कटौती की घोषणा की है। नई दरें अमूल गोल्ड, अमूल ताज़ा और अमूल टी स्पेशल दूध पर लागू होंगी। अमूल ने अपने गोल्ड, ताज़ा और टी स्पेशल दूध के 1-लीटर पैक की कीमत में 1 रुपये की कटौती की है।

इस बदलाव के साथ, अमूल गोल्ड की कीमत 66 रुपये से घटकर 65 रुपये प्रति लीटर, अमूल टी स्पेशल की कीमत 62 रुपये से घटकर 61 रुपये प्रति लीटर और अमूल ताज़ा की कीमत 54 रुपये से घटकर 53 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी। अमूल द्वारा कीमत में कटौती से अन्य डेयरी कंपनियों पर अपने दूध की कीमतें कम करने का दबाव पड़ने की उम्मीद है, जिससे देश भर के उपभोक्ताओं को फायदा होगा।

यह कटौती केवल 1-लीटर पैक पर लागू होगी। 1-लीटर अमूल दूध पैक की कीमत में कटौती की खबर की घोषणा गुजरात सहकारी दूध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) के प्रबंध निदेशक जयेन मेहता ने की। कीमतों में बदलाव के बाद अमूल गोल्ड दूध के एक लीटर पाउच की कीमत 66 रुपये से घटकर 65 रुपये हो जाएगी।

अमूल टी स्पेशल दूध के एक लीटर पाउच की कीमत 62 रुपये से घटकर 61 रुपये हो जाएगी। अमूल ताज़ा दूध की दर 54 रुपये प्रति लीटर से घटकर 53 रुपये हो जाएगी। इससे पहले जून 2024 में अमूल ने दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। अमूल द्वारा दूध की कीमतों में इतनी ही बढ़ोतरी के बाद मदर डेयरी ने भी दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की घोषणा की थी।

Web Title: Amul Milk Price Cut reduced price Re 1 in Amul Gold, Amul Taza and Amul Tea Special 1 kg pack Prices by INR 1 per Litre Across India

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे